बीजेपी अब तक कुल 182 सीटों पर उतार चुकी है उम्मीदवार, यहां देखिए प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan BJP Candidate full List: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assebmly Election) के लिए बीजेपी ने अब तक कुल 182 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बता दें कि बीजेपी (BJP Rajasthan) ने आज 2 नवंबर को तीसरी लिस्ट जारी कर दी. जिसमें बीजेपी ने 58 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने अब तक अपनी दो सूचियों में 124 प्रत्याशियों को टिकट दिया है.

यहां देखिए बीजेपी की 58 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट 
  • सादुलशहर से गुरुवीर सिंह बराड़
  • करणपुर से सुरेन्द्रपाल सिंह
  • सूरतगढ़ से राम प्रताप कासनियां
  • खाजूवाला से विश्वनाथ मेघवाल
  • कोलायत से पूनम कंवर भाटी
  • सादुलपुर से सुमित्रा पूनिया
  • पिलानी से राजेश दहिया
  • खेतड़ी से धर्मपाल गुर्जर
  • सीकर से रतनलाल जलधारी
  • खंडेला से सुभाष मील
  • विराटनगर से कुलदीप धनखड़
  • जमवा रामगढ़ से महेन्द्र पाल मीणा
  • हवा महल से बाल मुकुंद आचार्य
  • किशनगढ़ बास से रामहेत सिंह यादव
  • बहरोड़ से जसवंत सिंह यादव
  • रामगढ़ से जय आहूजा
  • राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से बन्नाराम मीणा
  • कठूमर से रमेश खिंची
  • कामां से नौक्षम चौधरी
  • नदबई से जगत सिंह
  • बयाना से बच्चू सिंह बंशीलाल
  • बसेड़ी से सुखराम कोली
  • करौली से दर्शन सिंह गुर्जर
  • महुआ से राजेन्द्र मीणा
  • सिकराय से विक्रम बंशीलाल
  • दौसा से शंकरलाल शर्मा
  • गंगापुर से राम सिंह गुर्जर
  • निवाईं से राम सहाय वर्मा
  • टोंक से अजीत सिंह मेहता
  • लाडनूं से करणी सिंह
  • डीडवाना से जितेन्द्र सिंह जोधा
  • खींवसर से रेवत राम डांगा
  • डेगाना से अजय सिंह किलक
  • मारवाड़ जंक्शन से केसाराम चौधरी
  • फलौदी से पब्बाराम बिश्वोई
  • लोहावट से गजेन्द्र सिंह खींवसर
  • ओसियां से भैराराम चौधरी
  • भोपालगढ़ से कंसाराम
  • सरदारपुरा से महेन्द्र सिंह राठौड़
  • जोधपुर से अतुल भंसाली
  • लूणीं से जोगाराम पटेल
  • जैसलमेर से छोटू सिंह भाटी
  • गुढ़ा मलानी से केके बिश्नोई
  • भीनमाल से पूराराम चौधरी
  • रानीवाड़ा से नारायण सिंह देवल
  • वल्लभनगर से उदयलाल डांगी
  • बांसवाड़ा से धन सिंह रावत
  • कपासन से अर्जुनलाल जीनगर
  • बेंगू से सुरेश धाकड़
  • भीम से हरि सिंह चौहान
  • शाहपुरा से लालाराम बैरवा
  • हिण्डौली से प्रभुलाल सैनी
  • केशोराय पाटन से चंद्रकांता मेघवाल
  • लाडपुरा के कल्पना देवी
  • रामगंज मंडी से मदन दिलावर
  • अन्ता से कंवर लाल मीणा
  • किशनगढ़ से ललित मीणा
  • बारां-अटरू से सरिस्का चौधरी

दरअसल, उम्मीदवारों को लेकर चर्चा के दौरान बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में 76 नामों पर मंथन हुआ. जिसके बाद CEC में इन उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. हालांकि मुहर 70 उम्मीदवारों की लिस्ट पर लगी. लेकिन अभी भी 200 में से कुल 18 प्रत्याशियों के नाम घोषित होना बाकी है. हाल ही में बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में 83 उम्मीदवारों का ऐलान किया था.

BJP की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट यहां देखिए

इससे पहले बीजेपी के 41 प्रत्याशियों की लिस्ट में कई सांसदों को भी मैदान में उतारा गया था. झोटवाड़ा से राज्यवर्धन राठौड़, विद्याधर नगर से दिया कुमारी, तिजारा से बाबा बालकनाथ, सवाई माधोपुर से डॉ. किरोड़ीलल मीणा, मंडावा से नरेंद्र कुमार, सांचौर से देवी सिंह पटेल और किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी को प्रत्याशी बनाया है.

बीजेपी की पहली सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT