अशोक गहलोत के बनाए 17 जिलों को रद्द करेगी भजनलाल सरकार? डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा ने दे दिया ये बड़ा बयान

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthan: राजस्थान में गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए नए जिले फिर से चर्चा में हैं क्योंकि भजनलाल सरकार इन जिलों का रिव्यू करवा रही है.

social share
google news

Rajasthan News: राजस्थान में गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए नए नए जिले (new district in rajasthan) एक बार फिर से चर्चा में हैं. क्योंकि अब भजनलाल सरकार (bhajanlal govt) द्वारा इन जिलों का रिव्यू करवाया जा रहा है. इस बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का बड़ा बयान सामने आया है.

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा (premchand bairwa) ने नए जिलों को लेकर कहा, "गहलोत सरकार में आनन-फानन में नये जिलों का गठन किया गया था. उनमें कई खामियां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को महसूस हुई. पूर्व IAS ललित की अध्यक्षता में एक और कमेटी बनाई है. वह कमेटी हमें रिपोर्ट सौंपेगी. हम आम व्यक्ति की, जनप्रतिनिधि की जो भी बात है उसको भी सुनेंगे और नए जिलों के गठन में जो कमियां रही हैं उनको देखेंगे."

पूर्व IAS के नेतृत्व में गठित की कमेटी

सीएम भजनलाल शर्मा ने पूर्व IAS ललित के पंवार की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है. यह कमेटी प्रदेश में जिलों के पुनर्गठन को लेकर रिव्यू करेगी. यह कमेटी नए जिलों के रिव्यू के लिए बनी कैबिनेट सब-कमेटी को रिपोर्ट सौंपेगी. पूर्व IAS ललित के पंवार वसुंधरा राजे सरकार में कई अहम पदों पर रहे हैं. वसुंधरा राजे के दूसरे कार्यकाल में वह RPSC अध्यक्ष भी रहे.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT