Exclusive: "गहलोत को ले लेना चाहिए सन्यास.." पायलट के करीबी रहे इस नेता ने Gehlot vs Pilot के मुद्दे को फिर दे दी हवा!

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

बीजेपी के पूर्व नेता खिलाड़ी लाल बैरवा के इस्तीफे की काफी चर्चा है. उन्होंने त्यागपत्र में जो कुछ लिखा, उसे लेकर सियासी गलियारों में बहस भी छिड़ गई है.

social share
google news

बीजेपी के पूर्व नेता खिलाड़ी लाल बैरवा के इस्तीफे की काफी चर्चा है. उन्होंने त्यागपत्र में जो कुछ लिखा, उसे लेकर सियासी गलियारों में बहस भी छिड़ गई है. खास बात यह है कि पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को लिखे इस पत्र में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देने की वजह बताते हुए पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर भी वार किया. साथ ही बीजेपी छोड़ने की बात कही. ऐसे में उनके छोड़ने की वजह को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं.

बता दें कि बीजेपी में आने से पहले कांग्रेस में 33 साल रहे बैरवा दिग्गज नेता सचिन पायलट के खास माने जाते थे. एक बार फिर उन्होंने कांग्रेस की गुटबाजी पर बयान दे दिया है.

बैरवा ने बीजेपी छोड़ने की भी वजह बताते हुए कहा कि हम बीजेपी में आ गए तो सोचा एडजस्ट होकर काम करें. मुझे कांग्रेस में राजनीति करते हुए 33 साल हो गए थे. अब विचारधारा बदलना आसान नहीं था, इसलिए मैंने अलग होने का फैसला किया.

वो हमें एडजस्ट नहीं कर पा रहे थे, हम उन्हें- बैरवा

पूर्व बीजेपी नेता ने कहा कि वो हमें एडजस्ट नहीं कर पा रहे थे और हम उन्हें नहीं कर पा रहे थे. मैंने बीजेपी से कहा था कि मुझे  आपके साथ आए हुए साढ़े 4 महीने हो गए हैं. मैंने 4 मुद्दों पर बात होनी चाहिए. जिस नेता का वजूद है तो कांग्रेस हाईकमान को ऐसे नेताओं को साथ लेकर काम करना चाहिए.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

अनुसूचित आयोग अध्यक्ष रहे बैरवा ने गहलोत पर खूब तंज कसे. उन्होंने कहा "वो (गहलोत) चौथी बार तैयारी में थे, लेकिन उन्हें  अब सन्यास लेना चाहिए. राजस्थान में कौन आने वाला है, इसे लेकर जनता देख रही है.  सचिन पायलट अच्छे नेता है. गहलोत पर तंज कसते हुए कहा "आप तो सभी को निपटाना चाहते हैं और पायलट को भी कांग्रेस से बाहर करना चाहते हैं."

त्यागपत्र में गहलोत पर लगाए थे गंभीर आरोप!

बैरवा ने त्यागपत्र में लिखा था कि मैंने 33 वर्ष कांग्रेस में सक्रिय राजनीति की है, विचारधारा मेरे खून में शामिल हो गई है. मुझे बीजेपी से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन मैं और मेरे साथी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी से अलग होते हुए प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की लालसा में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को कांग्रेस से बाहर करने का असफल प्रयास किया. पायलट गुट के लोगों के फोन टेप करवाए, जिसका खुलासा लोकेश शर्मा विस्तार से कर चुके हैं. मेरा भी फोन टेप करवाया गया, जो कि जांच का विषय है. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT