सरकार बचाने वाले विधायकों को मिलेगा टिकट? गहलोत ने दिया ये बड़ा संकेत

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

CM Gehlot gave a big hint before the screening committee meeting: सरकार बचाने वाले विधायकों को मिलेगा टिकट? गहलोत ने दिया ये बड़ा इशारा (तस्वीर: अशोक गहलोत का समीकरण.)
CM Gehlot gave a big hint before the screening committee meeting: सरकार बचाने वाले विधायकों को मिलेगा टिकट? गहलोत ने दिया ये बड़ा इशारा (तस्वीर: अशोक गहलोत का समीकरण.)
social share
google news

CM Gehlot gave a big hint before the screening committee meeting: राजस्थान में बीजेपी (Rajasthan BJP) ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर 41 सीटों पर पत्ते खोल दिए हैं. इधर कांग्रेस में अभी तक पहली लिस्ट में मंथन चल रहा है. मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रिनिंग कमेटी बैठक शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि वो देर रात तक चलेगी. इस बैठक में कमेटी के चेयरमैन गौरव गोगोई, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, CWC मेंबर सचिन पायलट (sachin pilot), प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत दूसरे मेंबर मौजूद हैं.

दिल्ली स्थित कांग्रेस वार रूम में चल रही बैठक में पहली लिस्ट पर चर्चा अंतिम दौर में है. इसके बाद 18 अक्टूबर दिन बुधवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इसपर आखिरी मुहर लगेगी.

दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम गहलोत ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि “आज स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक है. कल CEC बैठक होगी. उम्मीद करते हैं कि उसमें नाम स्पष्ट हो जाए. ये हाईकमान तय करता है कि घोषणा कब करनी है. प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.”

ADVERTISEMENT

टिकटों को लेकर गहलोत ने दे दिया बड़ा इशारा

सरकार बचाने वाले विधायकों को टिकट मिलेगा क्या? इस सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने एक तरफ विनिबिलिटी को देखने की बात की वहीं ये भी कह दिया कि मैं मानता हूं कि कोई विधायक करप्ट नहीं होते हैं. आज जो काम करवाएं हैं किसने करवाए क्षेत्र में. विधायक ने जो मांगा मैंने दे दिया. उसे कैसे बैठाओगे. बीजेपी ने अफवाहें चलाई कि विधायक करप्ट हैं. करप्ट होते तो सरकार गिराने के षड्यंत्र में 10 करोड़ की पहली किस्त ले नहीं लेते?

यह भी पढ़ें:

ADVERTISEMENT

महाराणा प्रताप के वंशज ड़ॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ लड़ेंगे चुनाव! सियासत में धमाकेदार एंट्री की तैयारी?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT