विजय बैंसला ने भरी बीजेपी से हुंकार, इस सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव! बोलें- ‘कमल जरूर खिलेगा’ 

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news


Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा की तैयारियों जारों पर हैं. पार्टियों के तमाम नेता अब अपने-अपने समुदाय में वोट टटोलने के लिए मैदान में निकल पड़े हैं. वहीं गुर्जर वोट पाने के लिए भाजपा ने भी नई प्लानिंग तैयार कर ली है. जिसके चलते गुर्जर नेता विजय बैंसला अब खुलकर बीजेपी के साथ मैदान में नजर आने लगे हैं. गुर्जर वोटर्स को अपने पाले मे करने के लिए बीजेपी ने विजय बैंसला को अपनी ओर कर लिया है. जिसके चलते अब वह बीजेपी के कार्यक्रम में दिखाई देने लगे हैं, ताजा मामला जयपुर का है, जहां एमबीसी समाज के प्रमुख नेता विजय बैंसला ने गुर्जर समाज की ओर से बीजेपी के लिए रखे एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. साथ ही गुर्जर समाज का राजनीतिक प्रतिनिधित्व को मजबूत करने की बात कही.

विजय बैंसला ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि एमबीसी समाज पूरे राजस्थान में 72 विधानसभाओं पर अपना प्रभाव रखता है. बैंसला ने कहा कि राजस्थान में 37% रिजल्ट हम लोग तय करते हैं. यह ताकत समझना बहुत जरूरी है और हमारी ताकत के अनुसार हमारा विधानसभा में स्थान होना चाहिए. इस दौरान एमबीसी समाज के लोग भी मौजूद थे. बैंसला ने कहा 72 विधानसभाओं में 12 लोकसभा (48% सीटें) आती हैं, जिन्हें हम ही जिताने का काम करते हैं. हमें कम से कम 2 लोकसभा सीटें भी मिलनी चाहिए.

ADVERTISEMENT

विजय बैंसला ने बताया कि मैं पिछले 2 साल से बीजेपी संगठन में टॉप 32 पदों में एक भी गुर्जर नेता नहीं होने की बात उठाता आ रहा था. जिसके बाद अब जाकर बीजेपी ने गुर्जर समाज को टॉप 32 में स्थान दिया. इसी के चलते जयपुर के तोतुका भवन में गुर्जर समाज ने आभार और अभिनंदन कार्यक्रम रखा था. जिसमें मैंने एमबीसी समाज की हिस्सेदारी की जानकारी पार्टी के सामने रखी. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, अल्का गुर्जर समेत कई नेता मौजूद थे. विजय बैंसला ने भाजपा को एमबीसी समाज के सहयोग से 156 सीटें जीतने का दावा किया.

बैंसला बोले- कमल जरूर खिलेगा

विजय बैंसला ने गुर्जर समाज को लेकर कई बातें कही. उन्होंने कहा कि हम बलभूल हो रहे हैं, हमें बलभूल नहीं होना है. मैं चाहता हूं समाज से लोग आए और समाज का प्रतिनिधित्व करें. बैंसला ने कहा कि “सब कह रहे हैं कि कमल खिलेगा, हां साहब कमल जरूर खिलेगा, बात तो यह हैं कि कितना बड़ा और कितना विशाल होगा. हम लोगों ने गलती की है, जिसका खामियाजा हमें 5 साल भुगतना पड़ा है. आज हमें संघर्ष करना पड़ रहा है. कोई सुन नहीं रहा है.” बैंसला ने बीजेपी को लेकर आगे कहा कि “हम बीजेपी को उस मुकाम तक लेकर जाएंगे, जहां से लोग देखेंगे कि अरे गुर्जरों ने यह क्या कर दिया”. बैंसला ने कहा कि 156 सीटों का टारगेट तो मैं खुद लेकर चल रहा हूं.

ADVERTISEMENT

बीजेपी को मजबूत करने के लिए हर बूथ पर होगा गुर्जर कार्यकर्ता

बैंसला ने कहा कि हमारा एकलौते एक ऐसा संगठन बन गया है, जिसका EX सर्विसमैन प्रकोष्ठ बन गया है, जिसमें हर विधानसभा के हर गांव में 4-4 व्यक्ति मौजूद हैं, जिससे यह समझिए कि चुनाव के समय बूथ पर बीजेपी कार्यकर्ता के साथ गुर्जर संघर्ष समिति का कार्यकर्ता भी वहां खड़ा होगा. जिसके चलते हमें कोई हरा नहीं सकता.

ADVERTISEMENT

आसींद विधानसभा से लड़ सकते हैं चुनाव

विजय बैंसला ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि हां मैं विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहा है, लेकिन किस सीट पर लडूंगा इसकी जानकारी टिकट तय होने बाद ही होगी. हांलाकि राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि विजय बैंसला आसींद विधानसभा से इस बार चुनाव लड़ सकते हैं. आपको बता दें भीलवाड़ा जिले की आसींद विधानसभा बीजेपी की सीट मानी जाती है. यहां से कांग्रेस पिछले 6 चुनाव हार चुकी है. यहां से फिलहाल भाजपा के जब्बर सिंह खांखला विधायक हैं.

सीपी जोशी की तारीफ कर गुर्जर नेता विजय बैंसला ने दिया बड़ा संकेत, राजस्थान की राजनीति पर कही ये बात

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT