मोदी पर जमकर बरसे गहलोत, बोले- ये तो उस बिरादरी के हैं, जिन्होंने एक उंगली भी नहीं कटवाई
Congress Satyagrah: दिल्ली स्थित राजघाट पर कांग्रेस के सत्याग्रह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर जुबानी वार किए. उन्होंने कहा कि आज देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. पंडित नेहरू, महात्मा गांधी, मौलान अबुल कलाम अजाद और डॉ. अंबेडकर ने […]
ADVERTISEMENT
Congress Satyagrah: दिल्ली स्थित राजघाट पर कांग्रेस के सत्याग्रह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर जुबानी वार किए. उन्होंने कहा कि आज देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. पंडित नेहरू, महात्मा गांधी, मौलान अबुल कलाम अजाद और डॉ. अंबेडकर ने इस देश को लोकतंत्र दिया है. 75 साल तक हमने इस देश को रखा. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जान चली गई, लेकिन खालिस्तान नहीं बना. राजीव गांधी शहीद हो गए और भारत एकजुट रहा.
गहलोत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग उस बिरादरी के हैं, जिन्होंने आजादी की जंग में एक उंगली नहीं कटवाई और अंग्रेजों की मुखबरी की. इस देश को लोकतंत्र कांग्रेस ने दिया. प्रधानमंत्री को ये बात नहीं भूलनी चाहिए कि गांधी परिवार ने त्याग-बलिदान किए. उस परिवार के सदस्य राहुल गांधी लगातार संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा निकाली. उस यात्रा का मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी, देश में प्रेम-मोहब्बत और भाईचारा हो. विपक्ष के नेता के तौर पर एनडीए सरकार को चुनौती दी कि आप इन मुद्दों पर ध्यान दो. वो चाहते तो इन मुद्दों पर ध्यान देते और प्रयास करते इन मुद्दों पर बात करते.
लेकिन एक नौजवान नेता को षड़यंत्र करके कमजोर करने की कोशिश की. अडाणी के मुद्दे पर वो जवाब दे नहीं पाए. यह पहली बार है जब आरोपों का जवाब देने की बजाय पीएम मोदी ने अडाणी का नाम तक नहीं लिया. यह पहला किस्सा है जब मोदी मौन है. राहुल गांधी ने लोकसभा में बोलने का समय मांगा. किसी की हिम्मत नहीं है कि पीएम मोदी के सामने कोई बोल पाए. आज राहुल गांधी इस देश की आवाज बनकर आए हैं.
ADVERTISEMENT
चुनाव जीतने के लिए किया जा रहा है ये सबः गहलोत
जब 2017 में राहुल गांधी प्रचार कर रहे थे तो गुजरात चुनाव में बीजेपी हार रही थी. मोदी ने तब एक प्रयोग किया और अपने अपमान की बात कही. खेल पलटने के लिए उन्होंने ऐसी बातें कही. वो ओबीसी के लोग हैं जो देश से भागकर गए हैं. इधर, कहा जा रहा है कि राहुल गांधी ने ओबीसी की बेइज्जती कर दी. राजीव गांधी जब पहली बार पीएम बने तो उन्होंने प्राथमिकता आदिवासियों को दी. मैं भी ओबीसी से हूं और मुझे तीन बार सीएम बनाया. इससे बड़ा संदेश क्या होगा? कर्नाटक में चुनाव आ रहे हैं उसे लेकर ये सब किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT