लोकप्रियता में गहलोत से काफी आगे निकले सचिन पायलट! ताजा सर्वे ने किए चौंकाने वाले खुलासे, जानें
Sharat Kumar Show: इंडिया टुडे लेकर आया है देश का मिजाज. देश का मिजाज क्या है? वही जो राजस्थान तक बताता रहता है. देश ने अब भी भरोसा जताया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर और ये भरोसा बढ़ता जा रहा है. आम चुनाव में 400 दिन बाकी है और इस तरह से अगर भरोसा लोग […]
ADVERTISEMENT
Sharat Kumar Show: इंडिया टुडे लेकर आया है देश का मिजाज. देश का मिजाज क्या है? वही जो राजस्थान तक बताता रहता है. देश ने अब भी भरोसा जताया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर और ये भरोसा बढ़ता जा रहा है. आम चुनाव में 400 दिन बाकी है और इस तरह से अगर भरोसा लोग जता रहे हैं तो फिर कांग्रेस का भविष्य क्या है? कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान आ रहे हैं इसलिए मूड ऑफ द नेशन क्या है देश का, इस पर बातचीत करेंगे राजस्थान के परिपेक्ष्य में. राजस्थान में क्या हो सकता है. मगर राजस्थान का सर्वाधिक लोकप्रिय नेता कौन है? सचिन पायलट. क्या राजस्थान में हैं, जी नहीं. 1 लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों की राय सी-वोटर ने ली है और वैज्ञानिक तरीकों से ली है. उसके बाद नतीजे पर पहुंचे हैं कि कांग्रेस के भविष्य के नेता के रूप में लोग सचिन पायलट को देख रहे हैं.
जब लोगों राय ली गई कि कांग्रेस कैसे पुनर्जीवित हो सकती है. कांग्रेस पुनर्जीवित होगी तभी तो राजस्थान में कांग्रेस आएगी. मैं राजस्थान की बातचीत नहीं कर रहा हूं क्योंकि राजस्थान मैं सचिन पायलट की लोकप्रियता सर चढ़कर बोल रही है. मगर देश भर के लोकसभा क्षेत्रों में अगर वो लोकप्रिय नेता हैं तो फिर ये बात करना जरूरी है क्योंकि देश भर के लोगों ने कहा है.
कांग्रेस के पुनर्जीवित प्लान में जनवरी 2021 में कांग्रेस को पुनर्जीवित कौन कर सकता है, राहुल गांधी को 24 फीसदी लोग देख रहे थे और अभी राहुल गांधी को 26 फीसदी लोग देख रहे हैं भारत जोड़ो यात्रा के बाद कि वो कांग्रेस को पुनर्जीवित कर सकते हैं. मगर उनके बरक्स कोई दूसरा आता है तो सचिन पायलट. अब बताइए जनवरी 2021 में सात फीसदी लोग सोच रहे थे क्योंकि बगावत किए थे उस वक्त, कि वो कांग्रेस पुनर्जीवित कर सकते हैं. अभी 17 फीसदी लोग भरोसा जता रहे हैं कि कांग्रेस को सचिन पायलट पुनर्जीवित कर सकते हैं. यानी राहुल गांधी के बाद वो दूसरे नेता हैं जो कांग्रेस के भविष्य को तराश सकते हैं.
ADVERTISEMENT
तीसरे नेता है मनमोहन सिंह. सक्रिय राजनीति से वो अलग हो गए हैं. राजस्थान से राज्य सभा सांसद हैं. 10 फीसदी लोग उनको पसंद कर रहे हैं कि वो कांग्रेस को पुनर्जीवित कर सकते हैं. 10 और 13 फीसदी के बीच उनकी पॉपुलरिटी पिछले दो साल से घूम रही है क्योंकि वो एक भरोसेमंद चेहरा रहे हैं और उनके नाम पर यूपीए सरकार रिपीट हुई है. सबसे खराब स्थिति प्रियंका गांधी की है. जब उत्तर प्रदेश की प्रभारी थी तो 14 फीसदी लोग उनमें कांग्रेस का भविष्य देख रहे थे. फिलहाल वो नेपथ्य में हैं. घर बैठी हुई हैं तो आठ फीसदी लोग उन्हें कांग्रेस का भविष्य देख रहे हैं. यानी पूरे गांधी परिवार के बाद कांग्रेस के तमाम नेताओं के बीच सचिन पायलट एक उम्मीद की किरण बने हुए हैं.
गांधी परिवार से बाहर बात कर लेते हैं. गांधी परिवार के बाहर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 25 फीसदी भरोसे के साथ कांग्रेस को लीड करने के लिए पसंद किए गए देश भर में. मगर वो सक्रिय राजनीति से अलग हैं. दूसरे नंबर पर कौन है गांधी परिवार से बाहर. गांधी परिवार से बाहर दूसरे नंबर पर 24 फीसदी पसंद के साथ सचिन पायलट बने हुए हैं. यानी गांधी परिवार के बाद दूसरे नंबर पर मौजूद नेताओं में एकमात्र नाम है सचिन पायलट जो कांग्रेस को लीड कर सकता है. देश की जनता सोचती है केवल राजस्थान की जनता ही नहीं सोचती है. उसके बाद है पी.चिदंबरम. उसके बाद हैं मल्लिकार्जुन खड़गे.
ADVERTISEMENT
उसके बाद आखिरी में है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत. उन्हें लगता है कि सचिन पायलट नाम की कोई चीज कांग्रेस में रहनी ही नहीं चाहिए. यानी जनवरी 2021 में छह फीसदी लोगों उनमें भरोसा जताते थे वो गिर के 5 फीसदी रह गया है. मगर फिर भी सचिन पायलट की जगह कांग्रेस में है कहां? जब पूरे देश के लोग सचिन पायलट को कांग्रेस का भविष्य देख रहे हैं तो क्या कांग्रेस भी सचिन पायलट में अपना भविष्य देख रही है. क्योंकि प्रधानमंत्री को ये पता है इसीलिए राजस्थान के मालाखेड़ी में आ रहे हैं क्योंकि निशाने पर सचिन पायलट हैं. यहां देखिए ये पूरा पॉलिटिकल शो
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT