Rajasthan: गिर्राज मलिंग का कांग्रेस से टिकट क्यों कटा? महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताई वजह

ADVERTISEMENT

Rajasthan: गिर्राज मलिंग का कांग्रेस से टिकट क्यों कटा? महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताई वजह
Rajasthan: गिर्राज मलिंग का कांग्रेस से टिकट क्यों कटा? महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताई वजह
social share
google news

Why did Congress Party not make Girrraj Malinga its candidate? कांग्रेस के बागी बीजेपी (rajasthan BJP) उम्मीदवार गिर्राज मलिंगा (girraj malinga) को टिकट क्यों नहीं दिया गया. पार्टी छोड़ने के बाद मलिंगा ने कहा कि उन्हें वफादारी की सजा मिली है. इधर कांग्रेस छोड़ते ही बीजेपी ने गिर्राज मलिंगा को बाड़ी विधानसभा से टिकट दे दिया. बीजेपी से टिकट पाने के बाद मलिंगा कांग्रेस पर हमलावार हो गए. इधर कांग्रेस पार्टी ने भी उन्हें टिकट न देने की वजह बताते हुए चुप्पी तोड़ दी है.

गिर्राज मलिंगा का टिकट काटने वजह कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बता दी है. एक ट्वीट में वेणुगोपाल ने कहा-
‘राजस्थान विधानसभा में विधायक गिरिराज मलिंगा ने एक दलित सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट की थी. पीड़िता पिछले 20 महीनों से अस्पताल में दर्द सह रहा है और मलिंगा पर एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गंभीर आरोप लगे हैं।’

इधर बीजेपी ने तुरंत दे दिया टिकट

वेणुगोपाल ने ट्विट में आगे लिखा- ‘कांग्रेस ने ऐसे गंभीर अपराधों के आरोपी को टिकट देने से इनकार करने का दृढ़ निर्णय लिया। हालांकि, हमारे टिकट से इनकार करने के तुरंत बाद, भाजपा ने मलिंगा का खुले दिल से स्वागत किया। इस तरह के उत्साहपूर्ण स्वागत से पता चलता है कि उन्हें दलितों के अधिकारों या सुरक्षा की कोई परवाह नहीं है। वस्तुतः यह उनके दमनकारी, दलित-विरोधी रवैये की पुष्टि करता है। कहीं हम भूल न जाएं, भाजपा ने बार-बार एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम को कमजोर करने की कोशिश की है।’

ADVERTISEMENT

टिकट कटने पर हुआ था प्रदर्शन

बाड़ी के वर्तमान विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने खबर के बाद राजपूत समाज और उनके समर्थकों ने हंगामा कर कांग्रेस नेताओ के पुतले भी जलाये थे. विधायक ने सोशल मीडिया पर अपने समर्थकों और समाज के लोगो से शांत रहने की अपील की थी.विधायक मलिंगा तीन नवम्बर को नामांकन दाखिल करने के बाद दिल्ली में दो दिन से डेरा डाले हुए थे. इधर टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने जयपुर में बीजेपी का दामन थाम लिया. विधायक मलिंगा के बीजेपी में जाने से बीजेपी अब मजबूत स्थिति में आ जायेगी और इसका चारों विधानसभा क्षेत्रों में प्रभाव पड़ सकता है.

ADVERTISEMENT

मलिंगा ने कांग्रेस पर लगाए कई आरोप

मलिंगा ने कहा- ‘मैं 15 साल (कांग्रेस में) रह लिया. इस 15 साल में मेरे संग बहुत कुछ हुआ. बहुत से लोगों के साथ यह हुआ. चुन-चुन कर हमलोगों को निशाने पर लिया गया है. हमलोगों को इतना तंग कर दिया.’

ADVERTISEMENT

मलिंगा का सियासी सफर

विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा साल 2008 में आए. वे बसपा के टिकट पर पहली बार विधायक बने थे. साल 2008 में गिर्राज सिंह मलिंगा ने गहलोत सरकार को समर्थन दिया और बीएसपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. गिर्राज सिंह मलिंगा गहलोत सरकार में संसदीय सचिव भी बने थे. साल 2008 से 2018 तक कांग्रेस के टिकट पर लगातार तीन बार चुनाव जीतते आ रहे हैं.

दलित की पिटाई मामले में CM ने नहीं दिया साथ

साल 2018 में गहलोत सरकार में हुए घमासान के दौरान विधायक मलिंगा सीएम गहलोत गुट में ही रहे और खरीद फरोख्त के आरोप भी लगाए थे. हालांकि विद्युत निगम के सहायक अभियंता हर्षदापति मारपीट मामले में सीएम गहलोत ने उनका साथ नहीं दिया. ऐसे में राज्यसभा चुनाव और 25 सितम्बर को कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ हुई बैठक में वह शामिल नहीं हुए और पूर्व डिप्टी सचिन पायलट के लिए बयानबाजी करते रहे.

पायलट गुट में हुए शामिल

मलिंगा पायलट गुट में शामिल हो गए.सहायक अभियंता मारपीट मामला विधायक मलिंगा की टिकट में रोड़ा बन गया और उनको कांग्रेस ने टिकट नहीं मिला.पीड़ित सहायक अभियंता हर्षदापति का परिवार कांग्रेसी है और उनके पिता कैप्टन मुकेश वाल्मीकि साल 2003 में कांग्रेस की टिकट पर फागी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं. इस मामले को लेकर वह कई बार कांग्रेस आलाकमान से भी मिले थे.

डकैत की धमकी के बाद आए थे चर्चा में

बाड़ी विधायक मलिंगा तब ज्यादा चर्चा में आए जब साल 2022 की शुरूआत में चंबल के एक कुख्यात डकैत ने धमकी दी थी. डकैत जगन सिंह गुर्जर का एक वीडियो वायरल हुआ था.इसमें जगन ने मलिंगा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. इधर जगन का वीडियो सामने आने के बाद गिर्राज मलिंगा ने भी कहा था कि उसकी बंदूक से गोली निकलती है तो मेरी बंदूक से भी पानी नहीं निकलता है. इस दौरान डकैत और मलिंगा के बीच सोशल मीडिया पर ये वार काफी चर्चा में रहा.

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस MLA ने रामदेव की आंखों पर किया तंज, पेट्रोल का जिक्र कर याद दिलाए पुराने दिन, जानें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT