Rajasthan: ‘मन की बात’ कार्यक्रम में BJP सांसद बोले- राजस्थान में फिर वापसी करेगी कांग्रेस, देखें वीडियो

ADVERTISEMENT

Rajasthan: 'मन की बात' कार्यक्रम में बीजेपी सांसद बोले- राजस्थान में फिर वापसी करेगी कांग्रेस, वीडियो वायरल
Rajasthan: 'मन की बात' कार्यक्रम में बीजेपी सांसद बोले- राजस्थान में फिर वापसी करेगी कांग्रेस, वीडियो वायरल
social share
google news

Rajasthan: करौली-धौलपुर से सांसद डॉ मनोज राजोरिया का एक बयान चर्चाओं में बना हुआ है. पीएम मोदी के 100वें मन की बात संस्करण के दौरान उनकी जबान फिसल गई. जुबान ऐसी फिसली कि राजस्थान प्रदेश में कांग्रेस सरकार की वापसी का ऐलान ठोक दिया. इस बीच कार्यक्रम के दौरान एक कार्यकर्ता सांसद के पास पहुंचा, तब भूल सुधारने के लिए कहा गया. इसके बाद सांसद ने कांग्रेस सरकार पर फिर से जुबानी हमला बोला.

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी का रविवार को करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र सपोटरा में वर्चुअल तरीके से मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा था. मन की बात कार्यक्रम के दौरान सांसद डॉ मनोज राजोरिया स्पीच देने के लिए खड़े हो गए.

सांसद बोले- कांग्रेस वापसी करेगी

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा राजस्थान प्रदेश में अधिकारी कमीशन खोरी लेते हैं. कमीशन खोरी से ही विधायकों को खुश किया जा रहा है. इसके बाद सांसद की जुबान फिसल गई और कहने लगे राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार वापसी करेगी. सांसद के स्पीच के दौरान एक कार्यकर्ता उठ कर उनके पास पहुंच गया. कार्यकर्ता ने भूल सुधारने के लिए इशारा किया. भूल सुधारने के बाद सांसद राजोरिया ने फिर से सूबे की कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार जाएगी और कमल की सरकार वापसी करेगी.

ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अब सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कांग्रेसी भी सोशल मीडिया पर वीडियो को खूब वायरल कर रहे हैं. तमाम सोशल मीडिया अकाउंट पर सांसद के इस बयान की वीडियो वायरल की जा रही है.

देखें वीडियो 

भीलवाड़ा: शादी की रस्मे बीच में छोड़ दूल्हे ने सुनी पीएम मोदी की ‘मन की बात’, सभी रिश्तेदारों को भी साथ बैठाया

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT