पीएम की पगड़ी स्टाइल चर्चा में, गणतंत्र दिवस के मौके पर मोदी ने पहना राजस्थान का ये खास साफा, जानें
Jodhpur News: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर हमेशा खास पगड़ी पहनते हैं. बीतें 8 साल से ज्यादा समय के दौरान उनकी पगड़ी और साफा हमेशा चर्चा में रही. इस बार भी गुरुवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला. गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने […]
ADVERTISEMENT
Jodhpur News: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर हमेशा खास पगड़ी पहनते हैं. बीतें 8 साल से ज्यादा समय के दौरान उनकी पगड़ी और साफा हमेशा चर्चा में रही. इस बार भी गुरुवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला.
गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने राजस्थान का जोधपुरी पचरंगी मोठडा साफा पहना. इस साफे के कपड़े पर पचरंगी लहरिया पर क्रॉसधारियों की डिजाइन होती है. इसके अलावा सिर पर एक सलवटों से एक पंख बनता है. साफे के पीछे का लटकता हुआ हिस्सा ही मोठड़ा के नाम से जाना जाता है.
जोधपुर के महिपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि यह साफा गुजरात के कच्छ में भी प्रचलन में है. लेकिन राजस्थान के जोधपुरी लहरिया के साथ बनने वाला साफा काफी आकर्षक होता है. राजस्थान में मोठड़ा साफा बंधेज के साथ चलता है. महिपाल सिंह राठौड़ भी पीएम मोदी के लिए 15 अगस्त ओर 26 जनवरी के विशेष आयोजन के लिए साफा बना चुके हैं. उन्होंने 26 जनवरी 2022 के मौके पर आठ साफे भेजे थे. जिनमें लहरिया बंधेज और पचरंगी साफे शामिल थे. खास बात यह है कि मोदी हर गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर सिर पर अलग-अलग साफा और पगडी बांधते हैं. गुजरात और राजस्थान के अलावा कई अन्य प्रदेशों की पोशाक पहन चुके हैं.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 2023 में भी गहलोत ही होंगे चेहरा! सीएम ने किया ये इशारा, जानें
ADVERTISEMENT