राजस्थान विधानसभा Live: राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा, सीएम ने कहा- BJP कर रही नाटक

ADVERTISEMENT

gehlot review meeting9
gehlot review meeting9
social share
google news

Rajasthan Budget 2023: राजस्थान का बजट सत्र सोमवार से शुरू हुआ. लेकिन राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के दौरान ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग की.

यहां पढ़िए सत्र की लाइव अपडेट

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की ओर से मुद्दा उठाए जाने के बाद विपक्षी विधायकों ने सरकार को घेरा. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग भी तख्ती लेकर वेल में पहुंचे. इस दौरान आरएलपी के तीनों विधायक भी मौजूद थे.

ADVERTISEMENT

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन विधायकों को विधानसभा से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया. तीनों विधायकों ने पेपर लीक के मुद्दे पर सदन के वेल में आकर विरोध जाहिर किया था. जिसके चलते प्रदेश अध्यक्ष और भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल और मेड़ता विधायक श्रीमती इंदिरा देवी बावरी को निलंबित किया गया.

अब इस मामले में सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि गवर्नर साहब जो स्पीच पढ़ते हैं, जो परंपरा है, उसके हिसाब से जो भी सरकार की उपलब्धियां हुई हैं. उनको वो बताते हैं, लेकिन बीजेपी वाले ये साहस नहीं जुटा पाए और इनमें हिम्मत नहीं थी कि बैठकर सुनते. इसलिए ये सब नाटक किया गया. सीएम ने ट्वीट कर बताया कि राज्य के सभी स्कूलों को समग्र शिक्षा के तहत कम्पोजिट स्कूल ग्रान्ट के तहत नामांकन के आधार पर प्रतिवर्ष 10 हजार से 1 लाख रुपए तक हस्तांतरित किए जाते हैं. 1923 सरकारी स्कूलों में विशेष मरम्मत कार्यों के लिए 120 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति दी है. यह राशि कम्पोजिट स्कूल ग्रांट से मरम्मत में शेष रहे स्कूलों के लिए स्वीकृत की गई है.

ADVERTISEMENT

गहलोत ने कहा कि साढ़े 3 लाख नौकरियां किसे कहते हैं, ये (बीजेपी) घबराकर के डायवर्ट करने के लिए जानबूझकर नाटक कर रहे हैं. पेपर लीक तो इनके सब राज्यों में हो रहा है, जहां-जहां सरकारें बीजेपी की हैं उन सब राज्यों में हो रहा है. सीएम ने ट्वीट किया कि पेपर लीक आर्मी में हो रहा है और डीआरडीओ में हो रहा है. पेपर लीक का जहां तक सवाल है, पेपर लीक की चिंता इनसे ज्यादा हमें है. क्योंकि अगर हम नौकरियां नहीं लगाते तो अलग बात थीय नौकरियां हम इतनी लगा रहे हैं जो हिंदुस्तान में किसी राज्य में नहीं लग रही हैं.

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हुआ. वहीं, 8 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूदा कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगे. इस बीच गहलोत समर्थक विधायकों के इस्तीफों काे लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की दायर याचिका पर विवाद खड़ा हो चुका है. जिसे लेकर गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने राठौड़ के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया.

यह भी पढ़ेंः विधानसभा सत्र आज से शुरू, सदन में गूंजेगा सियासी संकट का मुद्दा, पेपर लीक पर भी सरकार को घेरेगी बीजेपी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT