जयराम रमेश ने पायलट-गहलोत की तस्वीर के साथ किया ट्वीट- कर्नाटक की सफलता को दोहराने के लिए तैयार
Jairam Ramesh Tweeted: कांग्रेस आलाकमान की दिल्ली में बैठक खत्म होने के बाद पार्टी के एकजुट होने का दावा किया है. पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट साथ नजर आए. वेणुगोपाल ने मीडिया को ब्रीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेगी और पूरी […]
ADVERTISEMENT
Jairam Ramesh Tweeted: कांग्रेस आलाकमान की दिल्ली में बैठक खत्म होने के बाद पार्टी के एकजुट होने का दावा किया है. पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट साथ नजर आए. वेणुगोपाल ने मीडिया को ब्रीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेगी और पूरी पार्टी एकजुट है. जिसे लेकर अब कांग्रेस जयराम रमेश ने ट्वीट किया है. उन्होंने राजस्थान में भी कर्नाटक की तरह जीत का दावा किया है.
कांग्रेस नेता ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी से अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने मुलाकात की. कांग्रेस पार्टी राजस्थान में भी कर्नाटक की सफलता को दोहराने की राह पर है.
गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग बुलाई गई थी. जिसमें गहलोत-पायलट के साथ राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे. बैठक के दौरान गहलोत और सचिन पायलट के मुद्दे को सुलझाने की कोशिश दिखी. जहां एक और दोनों खेमों के बीच बयानबाजी जारी है. वहीं, पायलट के अल्टीमेटम की मियाद भी खत्म होने को है. ऐसे में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर गहलोत-पायलट के साथ राहुल गांधी भी बैठक में मौजूद रहे.
केसी वेणुगोपाल बोले- कांग्रेस एकजुट होकर लड़ेगी राजस्थान चुनाव, साथ में मुस्कराते दिखे गहलोत और पायलट
ADVERTISEMENT