चुनाव से पहले किसानों को साधने के लिए अमित शाह ने बनाया मास्टर प्लान! बीजेपी ने शुरू की तैयारियां
Amit shah’s visit in Gangapurcity: राजस्थान (rajasthan news) के विधानसभा चुनाव (assembly election) को लेकर हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियों ने इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी है. वहीं, बीजेपी (bjp) के चुनाव प्रचार को मजबूती देने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 26 अगस्त को गंगापुरसिटी के दौरे पर होंगे. इस दौरान […]
ADVERTISEMENT
Amit shah’s visit in Gangapurcity: राजस्थान (rajasthan news) के विधानसभा चुनाव (assembly election) को लेकर हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियों ने इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी है. वहीं, बीजेपी (bjp) के चुनाव प्रचार को मजबूती देने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 26 अगस्त को गंगापुरसिटी के दौरे पर होंगे. इस दौरान वह प्रदेश स्तरीय विशाल किसान सहकारिता सम्मेलन में शिरकत करेंगे. शाह के प्रस्तावित दौरे की तैयारी को लेकर गंगापुरसिटी जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया और कार्यक्रम के संयोजक टोडाभीम के पूर्व विधायक रमेश मीणा ने सभा स्थल का जायजा लिया. साथ ही आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए.
कार्यक्रम के संयोजक टोडाभीम के पूर्व विधायक रमेश मीणा ने बताया कि प्रदेश में पहली बार सहकारिता किसान सम्मेलन 26 अगस्त को गंगापुरसिटी में आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन को संबोधित करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा प्रस्तावित है.
चुनावी साल के लिहाज से इस कार्यक्रम को काफी अहम माना जा रहा है. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी शिरकत करेंगे. बीजेपी ने इसे लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है. पार्टी को सम्मेलन में एक लाख से अधिक किसानों के सम्मिलित होने की उम्मीद है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर पीले चावल बांट रहे हैं. किसानों से अपील की जा रही है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक शिरकत करें.
यह भी पढ़ेंः भरत सिंह कुंदनपुर का फूटा गुस्सा! बोले- पायलट छोड़ भागे मैदान, गहलोत के मिशन-156 पर दिया ये बयान
ADVERTISEMENT