बीजेपी नेताओं ने पायलट के बहाने साधा निशाना, बोले- गाड़ी तो मैं ही चलाऊंगा की जिद पर अड़े गहलोत

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

News: पूर्व उपराष्ट्रपति व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत की पुण्यतिथि के मौके पर सोमवार को सीकर में उनके पैतृक गांव खाचरियावास स्थित शेखावत स्मारक स्थल पर कार्यक्रम हुआ. बाबोसा के जन्म शताब्दी समारोह के कार्यक्रम मे केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि बाबोसा ने अपने पुरुषार्थ, व्यक्तित्व के ओज और अपने चरित्र से ऐसा कालजयी व्यक्तित्व बनाया, जिसे सदियां बीत जाने के बाद भी दुनिया याद रखेगी. पूर्व सीएम राजे ने बिना नाम लिए सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बाबोसा जब अमेरिका इलाज कराने गए थे, तब पीछे से उनकी सरकार को गिराने की कोशिश हुई थी. तब कांग्रेस इसमें सफल नहीं हो पाई थी.

वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा को लेकर भी बीजेपी ने जमकर निशाना साधा. कांग्रेस पर  पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने जमकर निशाना साधा. शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का एक बड़ा समूह ‘जिसकी मेहनत से सरकार आई थी’, आज खुद ही अपनी सरकार को भ्रष्ट बता रहा है. “गाड़ी तो मैं ही चलाऊंगा” की जिद पकड़ गहलोतजी ने उनको उतार दिया, जिन्होंने धक्का मारकर गाड़ी स्टार्ट की थी.

ADVERTISEMENT

राठोड़ बोले- विपक्ष ना सही, मंत्रिमंडल पर तो भरोसा करे गहलोत 
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में किये गये ‘Zero Discretion, Zero Corruption & Zero Tolerance’ के वादे की हकीकत उनके मंत्री स्वयं बता रहे हैं. कांग्रेस सरकार में ही मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने सार्वजनिक मंच से अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर जो आरोप लगाये हैं, वो अत्यन्त गंभीर है. इसकी निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. संविधान के आर्टिकल 164(2) के अनुसार मंत्रिमंडल सामूहिक उत्तरदायित्व के आधार पर काम करता है और एक मंत्री का बयान पूरे मंत्रिमंडल यानी सरकार का माना जाता है. मंत्री के बयान से एक बार फिर से सिद्ध हो गया है कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पूरक हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को विपक्ष पर नहीं तो कम से कम अपने मंत्रिमंडल के साथियों की बात पर तो भरोसा करना चाहिए.

कर्नाटक में कांग्रेस की कैसे जीत बिगाड़ देगी गहलोत के समीकरण? पूरा पढ़ने के लिए फोटो पर क्लिक करें 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT