राजवी के झूठ का सबूत आया! Video में कहते दिखे- मुगलों के आगे घुटने टेकने वाले परिवार पर BJP मेहरबान
Narpat Singh Rajvi’s statement goes viral: जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी से दीया कुमारी (Diya Kumari) को टिकट मिलने के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के दामाद और विधायक नरपत सिंह राजवी का बयान चर्चा में है. दरअसल, एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मुगलों के आगे […]
ADVERTISEMENT
Narpat Singh Rajvi’s statement goes viral: जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी से दीया कुमारी (Diya Kumari) को टिकट मिलने के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के दामाद और विधायक नरपत सिंह राजवी का बयान चर्चा में है. दरअसल, एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मुगलों के आगे घुटने टेकने वाले परिवार पर बीजेपी मेहरबान है. हालांकि बाद में उन्होंने खुद ऐसे किसी भी बयान से इनकार कर दिया.
दैनिक समाचारपत्र ‘दैनिक भास्कर’ में दिए इंटरव्यू में नरपत सिंह राजवी ने दीया कुमारी पर तंज कसते हुए कहा था, “टिकट के बारे में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने ब्लॉक, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर किसी से बात नहीं की. पता नहीं मुगलों के आगे घुटने टेकने वाले और महाराणा प्रताप के खिलाफ लड़ने वाले परिवार पर बीजेपी मेहरबान क्यों है? कार्यकर्ताओं से न जान पहचान है और न ही संवाद. पार्टी उन्हें मैदान में उतारकर क्या हासिल करना चाहती है?”
— Narpat Singh Rajvi (@narpat_s_rajvi) October 11, 2023
बाद में बयान से पलटे नरपत सिंह राजवी
ADVERTISEMENT
जब यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो इसके बाद नरपत सिंह राजवी ने ऐसे किसी भी बयान से इनकार कर दिया. उन्होंने एक प्रेस नोट जारी करके बताया, “नरपत सिंह राजवी ने किसी भी समाचार पत्र अथवा टीवी चैनल को कोई वक्तव्य नहीं दिया है. 23 अक्टूबर 2023 को भैरोसिंह शेखावत के जन्म शताब्दी दिवस के सफल आयोजन के लिए बैठकें चल रही हैं. जब भी मीडिया से बातचीत करनी होगी सभी को सूचित कर दिया जाएगा.”
राजवी के बयान पर दीया कुमारी ने दी प्रतिक्रिया
जब राजवी के बयान पर दीया कुमारी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “यह मेरा निर्णय नहीं है. यह पार्टी का निर्णय है. पार्टी जहां से भी चुनाव लड़वाएगी तो मुझे वह आदेश मानना पड़ेगा. मैं नरपत सिंह राजवी के परिवार का सम्मान करती हूं. मैंने उनसे आशीर्वाद मांगा है. मेरे सामने कोई विरोध सामने नहीं आया. मेरे अपने कुछ संस्कार है. इस पर ज्यादा मुझे कुछ नहीं कहना है.”
ADVERTISEMENT
पार्टी ने सर्वे करवाकर दीया को टिकट दिया: कार्यकर्ता
राजपूत बाहुल्य विद्याधर नगर बीजेपी की सेफ सीट मानी जाती है. वसुंधरा राजे के खास नरपत सिंह राजवी का टिकट कटने के बाद यहां के कार्यकर्ता निराश नहीं है बल्कि दीया कुमारी को भारी मतों से जिताने का दावा कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि दीया कुमारी के सामने राहुल गांधी को भी कांग्रेस उतार दे तो भी वह नहीं हार सकती. वहीं नरपत सिंह राजवी का टिकट कटने के सवाल पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहां कि पार्टी ने सर्वें करवाकर सांसद दीया कुमारी को टिकट दिया है. सर्वे में नरपत सिंह राजवी से जनता खफा थी और कार्यकर्ताओं में भी उनके प्रति गहरी नाराजगी थी. इसलिए इस बार उनका टिकट कटा है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें: टिकट कटने पर अनीता सिंह के बागी तेवर, निर्दलीय लड़ने का ऐलान करते हुए BJP पर निकाली भड़ास
ADVERTISEMENT