दिल्ली में बैठक खत्म, गहलोत का बयान- मैं 3 बार रहा सीएम, जनता मुुझे करेगी रिपीट

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Ashok Gehlot Statement: दिल्ली में कांग्रेस की बैठक के बाद राजस्थान कांग्रेस में सुलह की बात कही जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मुस्कराते हुए तस्वीर जब साथ आई तो कयास लगाए जा रहे हैं कि आलाकमान सफल हो गया. है. वहीं, गहलोत ने कहा जनता मुझे रिपीट करेगी. पायलट के साथ काम करने के सवाल पर जवाब दिया कि वो पार्टी में हैं तो साथ काम करेंगे. उनकी भूमिका आलाकमान तय करेगा.

जब उनसे सवाल किया गया कि अगर आलाकमान कहे तो क्या आप पायलट को सरकार में शामिल करेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि मेरे लिए पद अब मायने नहीं रखता है. मैं 3 बार सीएम बन चुका हूं और 3 बार केंद्र में मंत्री. जो आलाकमान चाहता है, वो कर रहा हूं. बीतें 5 साल में भी राजस्थान में वही किया है.

उन्होंने कहा कि जनता इस बार सरकार रिपीट करेगी. मुझे लगता है कि बीजेपी कितना भी कुछ कर ले, लोग इस बार मुझे फिर से लाएंगे. सब मिल कर करेंगे तो सरकार आएगी. सोनिया गांधी ने कहा था कि जो पार्टी में धैर्य रखता है तो पार्टी में जरूर मौका मिलता है.

ADVERTISEMENT

आलाकमान का फैसला दोनों को होगा मंजूर!
कहा जा रहा है कि इस बैठक के दौरान राहुल गांधी की बड़ी भूमिका रही है. उन्होंने दोनों नेता से कहा कि देश जिस तरह की आंतरिक लड़ाई का सामना कर रहा है, उससे किसी का भला नहीं होगा. सूत्रों की मानें तो राहुल अमेरिका जाने से पहले पहले इस मामले को सुलझाने लेना चाहते थे. हालांकि इस बैठक में कोई फॉर्मूला पेश नहीं किया गया, लेकिन दोनों को नए सिरे से शुरुआत करने को कहा गया. वहीं, आलाकमान को दोनों नेताओं ने भरोसा दिलाया कि वे एकजुट होकर रहेंगे. साथ ही नेतृत्व से कहा कि फॉर्मूले को लेकर उनका जो भी फैसला होगा, उसे दोनों नेता मानेंगे.

यहां पढ़िए, कैसे राहुल गांधी की एक इमोशनल अपील ने खत्म कर दी गहलोत-पायलट के बीच दूरियां 

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT