सीकर में कांग्रेस पर गरजे PM मोदी-‘ये लाल डायरी करने जा रही डिब्बा गोल’

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

PM modi in Sikar meeting: जाटलैंड सीकर में पीएम मोदी ने कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया. यहां उन्होंने ‘हर घर जल’ योजना पर घेरते हुए ‘लाल डायरी’ की भी चर्चा की दी. पीएम मोदी ने कहा कि कहते हैं इस ‘लाल डायरी’ में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं. लोग कह रहे हैं कि ‘लाल डायरी’ के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि ‘कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की इस ‘लाल डायरी’ का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है. ये लोग भले ही मुंह पर ताला लगा लें, लेकिन ये ‘लाल डायरी’ इस चुनाव में कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है.

गौरतलब है कि राजेंद्र गुढ़ा की ओर से मणिपुर हिंसा को लेकर बात कही तो जिसके बाद उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया. उसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए विधानसभा में लाल डायरी लहराई. जब सदन से बाहर किया गया तो उन्होंने कहा कि इस लाल डायरी में धर्मेंद्र राठौड़ की ओर से लेनदेन का हिसाब लिखा गया है. आरोप लगाया कि इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वैभव गहलोत का नाम है.

मोदी ने कहा कि आप इतनी बड़ी संख्या में मुझे आशीर्वाद देने आए हैं. ये जन सैलाब बता रहा है कि आने वाले चुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा. अब राजस्थान की करवट भी बदलेगी और राजस्थान की किस्मत भी बदलेगी.

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में एक ही गूंज है, एक ही नारा है. जीतेगा कमल, खिलेगा कमल. राजस्थान में अच्छी सड़कों के लिए और अच्छे हाईवे के लिए. राज्य के विकास के लिए भाजपा सरकार लगातार पैसे भेज रही है. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब 10 वर्षों में राजस्थान में टैक्स की हिस्सेदारी के रूप में एक लाख करोड़ रुपए ही दिए गए थे. बीते 9 वर्षों में भाजपा सरकार ने टैक्स की हिस्सेदारी के रूप में चार लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंचाए हैं. आज देशभर में 9 करोड़ से अधिक नए परिवारों तक पानी के कनेक्शन पहुंच चुके हैं। अनेक राज्यों में शत-प्रतिशत नल से जल देने का काम पूरा हो गया है.

झूठ की दुकान कांग्रेस का ताजा प्रोजेक्ट है लाल डायरी

ADVERTISEMENT

मोदी ने कहा कि लेकिन राजस्थान के लोगों को कांग्रेस की सरकार पानी के लिए भी तरसा कर रखना चाहती है। राजस्थान ‘हर घर जल’ योजना में बहुत पीछे चल रहा है. कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ लूट की दुकान चलाई है और झूठ का बाजार चलाया है. झूठ की दुकान का सबसे ताजा प्रोजेक्ट है, राजस्थान की ‘लाल डायरी’. उन्होंने बीजेपी सरकार के कामकाज का बखान करते हुए कहा कि देश के करोड़ों गरीबों को पक्का घर बनाकर लखपति बनाने की गारंटी किसने दी? देश के करोड़ों गरीबों को मुफ्त राशन की गारंटी किसने दी? कोरोना काल में करोड़ों गरीबों को मुफ्त वैक्सीन की गारंटी किसने दी? भाजपा सरकार ने.

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि किसी दलित बेटी के साथ दुष्कर्म होता है और उस पर एसिड डाल दिया जाता है. किसी दलित बहन के साथ उसके पति के सामने गैंगरेप होता है, आरोपी उसका वीडियो बनाते हैं. पुलिस में रिपोर्ट नहीं लिखी जाती और बेखौफ आरोपी वीडियो वायरल कर देते हैं. छोटी-छोटी बच्चियां और स्कूल की टीचर तक राजस्थान में सुरक्षित नहीं हैं. 

विपक्षी गठबंधन इंडिया पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने एक नया पैंतरा चलाया है, ये पैंतरा है- नाम बदलने का. पहले के जमाने में कोई पीढ़ी या कंपनी बदनाम हो जाती थी तो तुरंत नया बोर्ड लगाकर लोगों को भ्रमित कर अपना धंधा पानी चलाने की कोशिश करती थी. कांग्रेस भी वहीं कर रही है. UPA के कुकर्म याद न आए इसलिए उसे बदलकर INDIA कर दिया है.

पीएम की जनसभा में नहीं हुआ गहलोत का भाषण, मोदी ने मुख्यमंत्री को लेकर कही ये बातें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT