केंद्रीय मंत्री शेखावत के ‘आंख निकाल देंगे’ बयान पर बवाल, ओवैसी ने G20 का जिक्र कर कही ये बात
Controversy over Gajendra Singh Shekhawat’s statement: राजस्थान के बाड़मेर (Barmer News) में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ‘सनातन धर्म’ को लेकर जो बयान दिया अब उस पर बवाल हो गया है. विपक्ष के तमाम नेता उन्हें इस बयान पर घेरते हुए नजर आ रहे हैं. अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asduddin Owaisi) […]
ADVERTISEMENT
Controversy over Gajendra Singh Shekhawat’s statement: राजस्थान के बाड़मेर (Barmer News) में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ‘सनातन धर्म’ को लेकर जो बयान दिया अब उस पर बवाल हो गया है. विपक्ष के तमाम नेता उन्हें इस बयान पर घेरते हुए नजर आ रहे हैं. अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asduddin Owaisi) ने भी जी20 का जिक्र करते हुए उन पर जमकर पलटवार किया है.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह के बयान के वीडियो को ट्वीट करते हुए ओवैसी ने लिखा, “चूंकि G20 खत्म हो चुका है और घोषणा के बिंदू 78 की कोई प्रासंगिकता नहीं है. नरेंद्र मोदी कैबिनेट के माननीय मंत्री हिंसा की वकालत करते हैं तो अब यह एक “ओपन सीज़न” होने जा रहा है.”
As G20 is over & Point 78 of declaration has no relevance the Honourable Minister of @narendramodi cabinet advocates violence
So now it is going to be an “Open Season” https://t.co/QYdZq7NZWB— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 11, 2023
ADVERTISEMENT
केंद्रीय मंत्री शेखावत के इस बयान पर हो रहा है बवाल
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बाड़मेर में सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जिस सनातन धर्म को हमारे पूर्वजों ने अपनी जान पर खेलकर बचाए रखा. कुछ लोग उस सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कहते हैं हम उनको बर्दाश्त नहीं करेंगे. मैं उन लोगों को कहना चाहता हूं कि जो सनातन के विरोध में बात करेगा. हर शब्द बोलने वाली उस जीभ को हम खींच कर बाहर निकाल देंगे. जो सनातन की तरफ आंख उठाकर देखेगा, उस हरेक आंख को हम उंगली डालकर बाहर निकाल देंगे.
‘सनातन के विरुद्ध व्यक्ति राजनीतिक हैसियत बनाकर नहीं रख सकता’
विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए शेखावत ने कहा कि अब यह घमंडिया गठबंधन एक होकर सनातन को मिटाने की बात कर रहे हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि इतने सारे मुगल आक्रांता भी सनातन को मिटा नहीं पाए तो तुम क्या मिटा पाओगे. उन्होंने कहा कि हम चुनौती देते हैं सनातन के विरुद्ध बात करने वाला कोई भी व्यक्ति इस देश में अपनी राजनीतिक ताकत और हैसियत बनाकर नहीं रख पाएगा.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें: सचिन पायलट ने क्यों कहा- आज बिना अमिताभ बच्चन के मामला जमा हुआ है, जानें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT