Rajasthan Politics: सचिन पायलट के करीबी नेता के चुनाव न लड़ने की अटकलें, आलाकमान फिर दे सकता है टिकट!

Dinesh Bohra

ADVERTISEMENT

सचिन पायलट लड़ेंगे इस विधानसभा से चुनाव, किया ये बड़ा इशारा
सचिन पायलट लड़ेंगे इस विधानसभा से चुनाव, किया ये बड़ा इशारा
social share
google news

Rajasthan Politics: राजस्थान में कांग्रेस (Rajasthan Election) पार्टी कैंडिडेट्स के लिए टिकट देने की तैयारी में जुट गई है. दूसरी तरफ कई मंत्री और विधायक के चुनाव लड़ने की स्थिति साफ नहीं है. ऐसे में वह टिकट मिलने के इंतजार कर रहे हैं. जबकि कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी (Hemaram Chaudhary) ने खुद ही चुनाव न लड़ने की बात कह चुके हैं. ऐसे में मंत्री हेमाराम चौधरी के विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly elections) लड़ने को लेकर बड़े संकेत मिल रहे है.

शनिवार को गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक बलदेव ठाकोर और विधानसभा सह प्रभारी मुकेश पटेल ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जिताऊ नेता को लेकर रायशुमारी की. इस दौरान गुड़ामालानी के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी को जीत का प्रबल दावेदार बताते हुए उन पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का दबाव बताया. कांग्रेस से प्रधान रहे ताजाराम ने अपनी दावेदारी रखते हुए कहा कि मैं अपनी दावेदारी पेश करना चाहता हूं. लेकिन, यदि हेमाराम चौधरी चुनाव लड़ते हैं तो मैं उनके साथ हूं.

अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं

हेमाराम चौधरी अपने बेबाक अंदाज और बयानों के लिए जाने जाते हैं. आए दिन सरकार की कमियों के साथ आमजन के मुद्दों पर अपनी बेबाक राय देते आए हैं. हेमाराम चौधरी को सचिन पायलट गुट का नेता माना जाता है. पिछले कुछ महीनों से मंत्री हेमाराम चौधरी कहते आएं हैं कि मैंने वर्ष 1980 में पहला चुनाव लड़ा था और तब से मैं राजनीति में हूं. चौधरी कहते हैं कि मैंने बहुत चुनाव लड़ लिया और बड़े पदों पर भी रहा हूं. अब मेरी इच्छा चुनाव लड़ने की नहीं हैं. मैं चाहता हूं कि पार्टी अब युवाओं और नए चेहरों को मौका दें. चौधरी ने यह भी कहा कि पार्टी जो निर्णय करेगी, मैं पार्टी के साथ हूं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

गुड़ामालानी में कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवार

हेमाराम चौधरी अपनी विधानसभा क्षेत्र गुड़ामालानी में कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवार है. वहीं कांग्रेस का आलाकमान भी यह कह चुका है कि इस बार टिकट उसी को मिलेगा जो जिताऊ प्रत्याशी हो. ऐसे में हेमाराम चौधरी गुड़ामालानी से फिर विधानसभा का चुनाव पद सकते है. हालांकि, ये आने वाला वक्त ही बताएगा कि 2023 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस हेमाराम चौधरी को मैदान में उतारती है या किसी नए चेहरे को.

यह भी पढ़ें: पायलट गुट के विधायकों के सीएम पर वार, हेमाराम चौधरी ने गहलोत को कहा गुंडों की गैंग का बादशाह

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT