Rajasthan Election: हवामहल सीट से BJP ने बालमुकुंद आचार्य को टिकट देकर कौनसी चाल चली?

ADVERTISEMENT

Rajasthan Election: हवामहल सीट से बीजेपी ने बालमुकुंद आचार्य को टिकट देकर कौनसी चाल चली?
Rajasthan Election: हवामहल सीट से बीजेपी ने बालमुकुंद आचार्य को टिकट देकर कौनसी चाल चली?
social share
google news

Rajasthan Election: राजस्थान के चुनावी रण में भाजपा ने जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट (Hawamahal Assembly) से एक मंदिर के महंत को टिकट देकर सबको चौंका दिया. बीजेपी ने हाथोज थाम के महंत बालमुकुंद आचार्य (Mahant Balmukund Acharya) को टिकट दिया है. जो हाल ही में चारदिवारी के अंदर हिन्दुओं के पलायन और मंदिरों में तोड़फोड़ के मुद्दे को लेकर काफी सक्रिय हुए थे. इसको लेकर उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा पर भी मंदिरों के मुद्दे पर सवाल खड़े किए थे. हालांकि अब भाजपा ने ही उन्हें टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार दिया.

टिकट मिलने के बाद उन्होंने कहा कि सनातनी कार्यकर्ता पर विश्वास कर परकोटे ( पुराना जयपुर शहर ) की सेवा करने का अवसर दिया गया है. पिछले 5 वर्षों में जिस तरह परकोटे में तांडव मचाया और माहौल खराब किया है. उन्हें वोट की चोट से जवाब मिलेगा. उन्होंने कहां कि हवामहल, किशनपोल और आदर्शनगर में मंदिरो के संरक्षण को लेकर काफ़ी समय से सक्रिय रहा हूं. हालांकि उनका जन्म भी हवामहल क्षेत्र में हुआ है लेकिन पूरे परकोटे में अब ऐसा माहौल है कि लोग पलायन करने को मजबूर है. हालांकि उन्होंने कहा कि वसुदेव कुटुंबकम के तहत सबको साथ लेकर चलेंगे और सबका विकास करेंगे.

मुस्लिम वोटर ज्यादा लेकिन जीत नहीं पाते

बता दें कि हवामहल विधानसभा सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है, लेकिन फिर भी यहां से हमेशा ब्राह्मण उम्मीदवार ही जीतता है. इस सीट पर लगातार भारतीय जनता पार्टी का भी कब्जा रहा, लेकिन पिछली बार कांग्रेस विधायक महेश जोशी कुछ वोटों से जीत गए थे, जो खुद ब्राह्मण समाज से आते है. अब 2023 के चुनाव में बीजेपी के बालमुकुंद आचार्य को मैदान में उतार कर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है. हालांकि कांग्रेस ने अभी अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है और बीजेपी प्रत्याशी खुद की जीत का दावा कर रहे है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर हवा महल की जनता किसे मौका देगी.

बीजेपी अब तक कुल 182 सीटों पर उतार चुकी है उम्मीदवार, यहां देखिए प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT