Rajasthan Election: अचानक सीएम गहलोत ने बुलाई प्रेस-कॉन्फ्रेंस, बीजेपी को लिया आड़े हाथ

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthan Election: अचानक सीएम गहलोत ने बुलाई प्रेस-कॉन्फ्रेंस, बीजेपी को लिया आड़े हाथ
Rajasthan Election: अचानक सीएम गहलोत ने बुलाई प्रेस-कॉन्फ्रेंस, बीजेपी को लिया आड़े हाथ
social share
google news

Rajasthan Election: राजस्थान में आज चुनाव प्रचार थम जाएगा. प्रदेश में 25 नवंबर को वोटिंग होगी. सभी पार्टियां जीत के लिए आज अपना आखिरी दम लगाने में जुटी है. इसी बीच सीएम अशोक ने एक खास प्रेस कॉन्फ्रेंस (Ashok Gehlot Press Conference) बुलाई. इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा बीजेपी पर हमला बोला. इस दौरान किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की.

सीएम ने कहा जिस प्रकार राजस्थान में प्रचार चल रहा है, बीजेपी ने धावा बोल दिया है. हमारी सरकार नहीं गिरा पाए. जब वह फेल हो गए तो उनको झटका लगा हैं, वह भारी पड़ा है. प्रदेश में बार-बार सासंद, मंत्री, पीएम ने धावा बोला है. सीएम ने कहा- ये 25 तारीख तक हमारे मेहमान है. फिर ये लोग मुंह नहीं दिखाएंगे. ये षड्यंत्र करने वाले लोग है. 

सीएम ने कहा कन्हैया की हत्या में बीजेपी के नेता शामिल थे. बार-बार कन्हैया की बात करते हैं. ये मुद्दे की बात नहीं करते हैं. सीएम ने कहा हमारे प्रधानमंत्री अभिनेता है, वह अच्छा अभिनय करते हैं. इस दौरान सीएम ने कहा प्रदेश में एक गुजराती आ गया है. मैं तो आपका अपना हूं. मैं थारे से दूर कोनी. वो लोग कहते हैं की में चौथी बार मुख्यमंत्री नहीं बनूंगा. वह क्या भविष्य वक्ता हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

सीएम गहलोत ने कहा कि महादेव ऐप और लाल डायरी की जांच होनी चाहिए. इसमें षड्यंत्र किया गया है. ईडी, सीबीआई इनके पास है, फिर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. सीएम गहलोत ने कहा ये लोग बहुत हल्की राजनीति कर रहे हैं. सीएम गहलोत ने कहा इस बार हमारी योजनाएं के दम पर हमारी सरकार रिपीट हो रही है.

सीएम ने कहा अब ये चुनाव में राजेश पायलट को लेकर आ गए हैं. गुर्जर समाज को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. मैं पूछना चाहता हूं उस वक्त 22 बार फायरिंग हुई थी उसमें 72 गुर्जर मारे गए थे. उसके बाद उनकी सरकार चली गई. बैसला साहब से हमारे अच्छे संबंध रहे. हमने आरक्षण दिया. मेरे वक्त मैंने लाठीचार्ज तक नहीं होने दिया. जनता समझ चुकी है. मैने कहा 1998 में 156 सीट आई थी. इस बार भी 156 का मिशन लेकर चल रहे हैं. इस बार केरल की तरह राजस्थान में भी सरकार रिपीट होगी.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT