Rajasthan Assembly Election 2023: कब आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट, महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ने दिया जवाब

Himanshu Sharma

ADVERTISEMENT

Rajasthan Assembly Election 2023: कब आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट, महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ने दिया जवाब
Rajasthan Assembly Election 2023: कब आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट, महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ने दिया जवाब
social share
google news

Rajasthan Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव स्क्रीनिंग समिति के चेयरमैन व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Bhanwar Jitendra Singh) ने कहा कि मध्य प्रदेश (MP) में 7 तारीख को प्रदेश चुनाव कार्य समिति (Rajasthan Election Working Committee) की बैठक है. उसमें सभी टिकटों पर चर्चा होगी और उसके बाद प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी. तो राजस्थान (Congress First Candidate List) में भी जल्द ही प्रत्याशियों की सूची जारी होगी. प्रदेश में चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी बात पर अब किसी को विश्वास नहीं है. वो केवल जुमलेबाजी करते हैं. राजस्थान में जल्द ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के दौर शुरू होंगे.

राहुल गांधी के गरीबी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह बुधवार को अलवर पहुंचे. अलवर के सर्किट हाउस में राजस्थान व मध्य प्रदेश के नेताओं से मुलाकात के दौरान उन्होंने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान नेता शक्ति प्रदर्शन करते नजर आए. तो टिकट मांग रहे उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ जितेंद्र सिंह से मिलने के लिए पहुंचे. इस दौरान जितेंद्र सिंह ने कहा की 7 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक है. जिसमें मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर चर्चा होगी और उसके बाद प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी.

7 तारीख के बाद सूची आने की संभावना

वहीं राजस्थान को लेकर कहा कि जल्द ही 7 तारीख के बाद राजस्थान की भी सूची आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान सभी जगह पर शत प्रतिशत कांग्रेस की सरकार बन रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल झूठ बोलते हैं. जनता को अब उनकी बात पर विश्वास नहीं है. उन्होंने दो बार ईआरसीपी योजना को प्रदेश में लागू करने की बात कही थी. लेकिन उसके बाद भी राजस्थान की जनता प्यासी रही. राजस्थान में हो रहे प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौर शुरू होंगे. हाल ही में राहुल गांधी की राजस्थान में दो बड़ी सभाएं हुई.

ADVERTISEMENT

राहुल-प्रियंका की सभाएं होंगी

प्रियंका गांधी भी राजस्थान के चुनाव में सक्रिय नजर आएंगे और सभाए करेंगी. राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार की योजनाओं को लोग पसंद कर रहे हैं. सरकार ने बेहतर काम किया है विकास कार्यों की बात हो या सरकारी योजनाओं की. इसलिए राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी. भाजपा के हालात खराब हैं. उनकी पार्टी में सभी नेता हैं, तो वसुंधरा को लेकर जितेंद्र सिंह ने बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि वसुंधरा को उनकी पार्टी में तवज्जो नहीं मिल रही. इसका कांग्रेस को फायदा मिलेगा. भाजपा केवल खाना पूर्ति करने के लिए यात्रा निकलते हैं. उनकी यात्राओं में जुटे चलते हैं. कुर्सियां खाली रहती है. जनता इन यात्राओं को पसंद नहीं कर रही है. प्रदेश में भाजपा की एक यात्रा फेल हो गई. तो अब भाजपा दूसरी यात्रा निकाल रही है.

केवल जिताऊं उम्मीदवार को मिलेगा ट्वीट 

उन्होंने कहा कि पार्टी केवल जिताऊं उम्मीदवारों को टिकट देगी, जिन नेताओं के खिलाफ क्षेत्र में विरोध है. उनके टिकट काटे जाएंगे. जितेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करती है. चुनाव से पहले धर्म और जाति के विवाद होते हैं. देश भर में इस समय धार्मिक घटनाएं हो रही है. उनके पीछे भाजपा है. राजस्थान में मोदी लगातार मंदिरों में जा रहे हैं. यह भाजपा की योजना है. जितेंद्र सिंह ने भाजपा में केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी, इनकम टैक्स की कार्रवाई केवल विपक्षी नेताओं के खिलाफ हो रही है. हाल ही में आम आदमी पार्टी के नेता को गिरफ्तार किया गया. आम आदमी पार्टी के पहले भी नेता गिरफ्तार हो चुके हैं. भाजपा के नेताओं पर भी हमेशा से आरोप लगाते रहे हैं. लेकिन ईडी, इनकम टैक्स व सीबीआई उन पर कार्रवाई नहीं करती है. सरकारी एजेंसियों का सरकार दुरुपयोग कर रही है.

ADVERTISEMENT

Rajasthan: कांग्रेस में कैसे किया जा रहा प्रत्याशियों का चयन, भंवर जितेंद्र सिंह ने बताया टिकट वितरण का गणित

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT