राहुल गांधी के सामने 500 रुपए के सिलेंडर से ओबीसी आरक्षण तक गहलोत ने खेले बड़े दांव!
Ashok Gehlot’s announcement in front of Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जब बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम (Mangarh Dham) में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उनके भाषण से पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok gehlot) ने बड़ा दांव चल दिया. उन्होंने राहुल गांधी के सामने मंच से घोषणा कर दी कि […]
ADVERTISEMENT
Ashok Gehlot’s announcement in front of Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जब बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम (Mangarh Dham) में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उनके भाषण से पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok gehlot) ने बड़ा दांव चल दिया. उन्होंने राहुल गांधी के सामने मंच से घोषणा कर दी कि राजस्थान सरकार जातिगत जनगणना कराएगी. साथ ही ओबीसी आरक्षण 27 फीसदी करने का भी ऐलान कर दिया. यही नहीं, SC-ST के आरक्षण के परीक्षण की भी बात कही. कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनावी साल में यह घोषणा कांग्रेस के लिए गेमचेंजर भी साबित हो सकता है.
यह पहली बार नहीं है जब गहलोत ने राहुल गांधी की मौजूदगी में इस तरह की घोषणा की हो. उन्होंने हर बार अपने अप्रत्याशित कदम से ना सिर्फ जनता को चौंकाया, बल्कि आलाकमान को भी संदेश देने की कोशिश की. इससे पहले भी 19 दिसंबर 2022 को सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी. खास बात यह है कि प्रदेशवासियों के लिए इस सौगात का ऐलान भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की जनसभा में ही किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसे लोग जो बीपीएल कैटेगरी में हैं उनके लिए विशेष तौर पर योजना बनाएंगे. उन्हें 1050 रुपए का गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे.
खास बात यह है कि जहां पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और गहलोत के बीच अदावत खत्म होने के बात कांग्रेस अब सामूहिक नेतृत्व पर चुनाव लड़ने की बात कह रही है. वहीं, दूसरी ओर गहलोत चुनावी साल में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. ऐसे में राहुल गांधी के सामने गहलोत खुद को साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. क्योंकि गहलोत खेमा ‘अबकी बार चौथी बार का नारा ‘ नारे के जरिए गहलोत को ही फिर से सीएम फेस प्रोजेक्ट करने में लगा है.
SC-ST आरक्षण होगा अगला दांव!
यही नहीं, उन्होंने ओबीसी आरक्षण बढ़ाने के ऐलान के साथ ही आदिवासी और दलितों के आरक्षण को लेकर भी इशारा कर दिया है. गहलोत ने संकेत दिए है कि सरकार इन जातियों में आरक्षण की मांग का परीक्षण करवा रही है. गौरतलब है कि गहलोत ने कहा था कि राजस्थान में वर्तमान में जारी अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) के लिए 21% आरक्षण के साथ 6% अतिरिक्त आरक्षण दिया जाएगा जो OBC वर्ग की अति पिछड़ी जातियों के लिए रिजर्व होगा. OBC वर्ग में अति पिछड़ी जातियों की पहचान के लिए OBC आयोग द्वारा सर्वे किया जाएगा एवं आयोग समयबद्ध तरीके से रिपोर्ट देगा. इससे अति पिछड़ी जातियों को शिक्षा एवं सरकारी क्षेत्र में सेवा के अधिक मौके मिल सकेंगे.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि SC-ST के विभिन्न संगठन भी जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की मांग लगातार कर रहे हैं. सरकार इस मांग का भी परीक्षण करवा रही है. EWS वर्ग के 10% आरक्षण में राजस्थान सरकार ने अचल संपत्ति की शर्त को हटाया था. जिससे इस वर्ग को भी आरक्षण का लाभ पूरी तरह मिलना सुनिश्चित हो सका.
राहुल गांधी ने भी की मंच से तारीफ
अपनी योजना के जरिए खुद को साबित करने में जुटे गहलोत के बाद खुद राहुल गांधी ने भी तारीफ की. इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि हम गरीबों की सरकार चलाते हैं, आदिवासियों की सरकार चलाते हैं. राजस्थान सरकार ने पुरानी पेंशन स्कीम से 90 लाख लोगों का फायदा दिया. हम लोगों की सरकार चलाते हैं और लोगों को जोड़ते हैं.
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर हो रहा गहलोत की योजना का प्रचार
इधर, महंगाई राहत कैंप, चिरंजीवी योजना, मुफ्त बिजली और फ्री राशन स्कीम्स को प्रदेश ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस सोशल मीडिया के जरिए प्रचारित कर रही है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की ओर से शेयर किया गया. जिसमें आम आदमी को महंगाई, गरीबी और बीमारी जैसी मुसीबत में घिरे हुआ बताया तो गहलोत की महंगाई राहत कैंप, मनरेगा, चिरंजीवी योजना और मुफ्त बिजली की स्कीम को उसका तोड़ बताया गया.
ADVERTISEMENT
पढ़िए गहलोत सरकार का बड़ा ऐलान! राजस्थान में बढ़ गया OBC आरक्षण, बढ़ सकता है एससी-एसटी रिजर्वेशन?
ADVERTISEMENT