Exit poll के बीच रविंद्र भाटी समेत हॉट सीट पर क्या होंगे नतीजे? फलोदी सट्टा बाजार ने किया दावा

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthan Election: रविंद्रसिंह भाटी की 'शिव' विधानसभा सीट पर बंपर वोटिंग, किसकी धड़कने हुई तेज?
Rajasthan Election: रविंद्रसिंह भाटी की 'शिव' विधानसभा सीट पर बंपर वोटिंग, किसकी धड़कने हुई तेज?
social share
google news

Phalodi satta bazaar: राजस्थान विधानसभा (rajasthan assembly election 2023) चुनाव में 75 फीसदी से ज्यादा मतदान के बाद प्रदेश की सियासत में हलचल तेज होने लगी है. इस वोटिंग पैटर्न को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. जहां इसे कांग्रेस के कामकाज से प्रभावित जनता के मूड से जोड़कर देखा जा रहा है तो दूसरी ओर, सत्ता विरोधी लहर को भी कयास लग रहे हैं. फलोदी सट्टा बाजार (phalodi satta bazaar) ने हालांकि बीजेपी को बहुमत का दावा जता दिया है. जबकि कांग्रेस की हार की तरफ इशारा किया है. इस बीच बाजार ने कई दिग्गजों की सीटों को लेकर भी दावे दिए हैं.

जोधपुर से करीब सवा सौ किमी दूर फलोदी (phalodi satta bazar) से 11 हॉट सीटों पर ताजा अनुमान आया है. इसमें सालेह मोहम्मद, रविन्द्र सिंह भाटी, मानवेन्द्र सिंह, हरीश चौधरी, सोनाराम चौधरी, अमीन खान, मेवाराम जैन, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, वसुंधरा राजे की सीटों पर सटोरियों ने बड़े दावे किए हैं.

इन दिगग्जों के लिए खुशखबरी!

सट्‌टा बाजार की मानें तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बड़ी बढ़त लेंगे. जबकि मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ की चुनौती का सामना कर रहे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी के पक्ष में रूझान बताए गए हैं. वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, BJP सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की भी स्थिति मजबूत बताई गई है. फलोदी सट्‌टा बाजार के मुताबिक दिव्या मदेरणा, मानवेन्द्र सिंह, हरीश चौधरी और मेवाराम जैन कड़े मुकाबले में फंस गए हैं. जबकि बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट पर बीजेपी के बागी रविन्द्र सिंह भाटी इतिहास रच सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर का मकसद केवल सट्टा बाजार में चल रहे रुझानों को दिखाना है. राजस्थान तक इन दावों का समर्थन नहीं करता है. नतीजे इससे अलग भी हो सकते हैं. सट्टा खेलना कानूनन अपराध है.

यह भी पढ़ेंः नतीजे आने से पहले ही बाड़ेबंदी की तैयारी, बीजेपी-कांग्रेस को सताने लगी चिंता, बागी बैचेन!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT