MLA बाबू सिंह राठौड़ ने कर्मचारियों को दी ऐसी धमकी कि Video हो गया वायरल, जानिए क्या कहा
Shergarh MLA Babu Singh Rathore: जोधपुर जिले के शेरगढ़ से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक बाबूसिंह राठौड़ का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
Shergarh MLA Babu Singh Rathore: राजस्थान में बीजेपी के भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) मुख्यमंत्री बन गए हैं. हालांकि अभी तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ है लेकिन उससे पहले ही बीजेपी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. दरअसल, जोधपुर के शेरगढ़ से बीजेपी विधायक बाबूसिंह राठौड़ (MLA Babusingh Rathore) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह सरकारी कर्मचारियों को धमकी दे रहे हैं.
जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम था. इस दौरान वहां मौजूद सरकारी कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने कहा कि अगर मुझे झूठ बोलकर गुमराह करने की कोशिश की तो मैं खुद तुम्हारा मुंह काला कर दूंगा.
एसडीएम को भी दी चेतावनी
वायरल वीडियो में बाबू सिंह राठौड़ कहते हुए दिख रहे हैं कि आज के बाद तुम्हारी मालिक जनता है. जनता ही सजा देगी. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शेरगढ़ एसडीएम से कहा कि सब सुन लेना जो रवैया है वह अब बिल्कुल नहीं चलने वाला है.
वायरल होने के बाद फेसबुक से हटाया वीडियो
पहले तो विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने फेसबुक पर कार्यक्रम को लाइव किया. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद वह बैकफुट पर आ गए और वीडियो को हटा लिया. वीडियो वायरल होने के बाद विधायक बाबू सिंह राठौर से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो पाई.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें: सत्यपाल मलिक ने सचिन पायलट को बताया कांग्रेस की हार का जिम्मेदार, लगाया ये बड़ा आरोप
ADVERTISEMENT