जानें कौन हैं गहलोत सरकार में मंत्री पद से बर्खास्त होने वाले राजेंद्र गुढ़ा? अपने बयानों से अक्सर रहते हैं चर्चाओं में

ADVERTISEMENT

जानें कौन हैं गहलोत सरकार में मंत्री पद से बर्खास्त होने वाले राजेंद्र गुढ़ा? अपने बयानों से अक्सर रहते हैं चर्चाओं में
जानें कौन हैं गहलोत सरकार में मंत्री पद से बर्खास्त होने वाले राजेंद्र गुढ़ा? अपने बयानों से अक्सर रहते हैं चर्चाओं में
social share
google news

Rajendra Gudha Sacked From The Post Of Minister: राजस्थान (Rajasthan News) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) को शुक्रवार को उनके पद से बर्खास्त कर दिया. राजेंद्र गुढ़ा लंबे समय से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान सरकार के खिलाफ बयान दे रहे थे. उन्होंने शुक्रवार को ही विधानसभा में मणिपुर मामले का जिक्र करते हुए कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि मणिपुर की बजाय हमें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब राजेंद्र गुढ़ा अपने बयान की वजह से चर्चा में आए हों. आज हम आपको बताएंगे कि राजेंद्र गुढ़ा कौन हैं जो अक्सर अपनी ही सरकार और पार्टी के खिलाफ बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं.

राजेंद्र गुढ़ा झुंझुनूं के उदयपुरवाटी से विधायक हैं. डेढ़ साल पहले वह गहलोत के कट्टर समर्थक माने जाते थे. लेकिन उसके बाद वह पायलट खेमे में आ गए. लेकिन फिर उनकी ​सीएम से दूरियां बननी शुरू हो गईं और वे पायलट खेमे में आ गए. उसके बाद वह लगातार पायलट के साथ मंच साझा करते रहे हैं और उनके समर्थन में भी कई बार बयानबाजी भी कर चुके हैं.

2008 में बसपा के टिकट पर पहली बार चुने गए थे MLA
राजेन्द्र सिंह गुढ़ा साल 2008 में बसपा के टिकट पर पहली बार विधायक चुने गए थे. जीतने के बाद गुढ़ा समेत पार्टी के अन्य विधायकों ने तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार को समर्थन दे दिया था. उसके बाद गुढ़ा गहलोत सरकार में राज्यमंत्री बनाए गए थे. साल 2018 में दूसरी बार राजेन्द्र सिंह गुढ़ा राजस्थान विधानसभा में पहुंचे और इस बार भी गुढ़ा समेत बसपा के सभी विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया. बाद में सितंबर 2019 में सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए और गुढ़ा दूसरी बार मंत्री बने.

ADVERTISEMENT

पायलट के लिए आलाकमान को दे चुके हैं चुनौती
17 अप्रैल 2023 को राजेंद्र गुढ़ा ने सचिन पायलट के लिए सीधे कांग्रेस आलाकमान को चुनौती दे डाली थी. उन्होंने कहा था कि अगर किसी ने मां का दूध पिया है तो पायलट के खिलाफ कार्रवाई करके बताए.

15 जून को पायलट की रैली में कहा था- हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़े
पेपरलीक के खिलाफ सचिन पायलट की जन संघर्ष पदयात्रा के समापन के दिन 15 मई 2023 को राजेंद्र गुढ़ा ने सरकार पर खुलकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है और उसने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

ADVERTISEMENT

माता सीता को लेकर भी दे चुके हैं विवादित बयान
11 जुलाई 2023 को झुंझनूं में राजेंद्र गुढ़ा ने एक कार्यक्रम के दौरान माता सीता और भगवान राम पर एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि माता सीता बहुत सुंदर थीं. उनकी इसी सुंदरता के पीछे भगवान राम और रावण पागल थे. मंत्री गुढ़ा के इस बयान पर बीजेपी भड़क गई थी और उनका काफी विरोध हुआ था.

ADVERTISEMENT

कांग्रेस छोड़कर नई पारी शुरू कर सकते हैं गुढ़ा
राजेंद्र गुढ़ा अब तक बसपा के टिकट पर उदयपुरवाटी से चुनाव जीतते आए हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि वह इस बार भी कांग्रेस से चुनाव नहीं लड़ेंगे. गुढ़ा ने पिछले दिनों जयपुर में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की थी. कयास लग रहे हैं कि वह जल्द ही कांग्रेस छोड़कर कोई दूसरी पार्टी जॉइन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘वे दिमाग से सोचते हैं, मैं दिल…’, बर्खास्तगी के बाद CM गहलोत पर जमकर बरसे राजेंद्र गुढ़ा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT