करौली: भाजपा की ‘परिवर्तन सकंल्प यात्रा’ में भावी उम्मीदवारों ने दिखाया दमखम, जेसीबी लेकर भी पहुंचे कैंडिडेट्स

ADVERTISEMENT

करौली: भाजपा की 'परिवर्तन सकंल्प यात्रा' में भावी उम्मीदवारों ने दिखाया दमखम, जेसीबी लेकर भी पहुंचे कैंडिडेट्स
करौली: भाजपा की 'परिवर्तन सकंल्प यात्रा' में भावी उम्मीदवारों ने दिखाया दमखम, जेसीबी लेकर भी पहुंचे कैंडिडेट्स
social share
google news

Rajasthan Election 2023: राजस्थान के भाजपा (Rajasthan BJP) की 2 सितंबर से शुरू हुई परिवर्तन यात्रा (Parivartan Sankalp Yatra) अब आगे बढ़ रही है. इसी सिलसिले में रविवार को करौली (Karauli) में परिवर्तन यात्रा सपोटरा विधानसभा की सलेमपुर पहुंची. जहां पर बड़ी संख्या में टिकट के दावेदार लोगों के समर्थकों का हुजूम उमड़ा. भाजपा के संकल्प रथ के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, करौली धौलपुर सांसद डॉक्टर मनोज राजोरिया, डॉक्टर जितेंद्र गोठवाल, भरतपुर संभाग से प्रभारी ओमकांत शर्मा सहित सभी परिवर्तन यात्रा में शामिल लोगों का करौली भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

परिवर्तन यात्रा की पहली सभा सपोटरा विधानसभा के कुड़गांव में आयोजित रखी गई थी लेकिन यात्रा पूरे 5 घंटे देरी से चलने के कारण सभा को निरस्त कर दिया और सड़क मार्ग से ही टोडाभीम विधानसभा के लिए नादोती के रास्ते रवाना हो गई.

भाजपा जेसीबी मॉडल लेकर चाहती है परिवर्तन

करौली जिले में भाजपा की परिवर्तन यात्रा का स्वागत के लिए अनोखा तरीका भाजपा के भावी टिकट दावेदारों ने अपनाया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जेसीबी मॉडल से परिवर्तन यात्रा का आधा दर्जन से अधिक जेसीबी मशीनों के द्वारा स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा करते हुए देखा गया. एक महिला सपोटरा विधानसभा से ट्रैक्टर लेकर पहुंची जिसकी भी पूरी यात्रा में चर्चा रही.

ADVERTISEMENT

यात्रा से बौखला गई सरकार: डॉ अरुण चतुर्वेदी

इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि परिवर्तन यात्रा को जिस तरीके से सवाई माधोपुर से गंगापुर तक हजारों लोगों का जन समर्थन मिला है उससे सरकार बौखला गई है. उसका नतीजा आज सुबह गंगापुर में यात्रा को निर्धारित मार्ग से नहीं निकलने देना है. डॉ चतुर्वेदी ने बताया कि आने वाले समय में और बड़ी ताकत से इस यात्रा को रोकने का प्रयास गहलोत सरकार करेगी. लेकिन परिवर्तन यात्रा अपने उद्देश्य तक पहुंचेगी.

यात्रा में आई रुकावट

रविवार को गंगापुर सिटी में भारतीय जनता पार्टी की ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ को पुलिस ने रोक दिया. पुलिस ने यह कहते हुए यात्रा रोक दी कि पार्टी के पास शहरी इलाकों के अंदर जुलूस ले जाने की अनुमति नहीं है. पुलिस की कार्रवाई के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं की अधिकारियों से नोकझोंक हुई. बीजेपी ने दावा किया कि उन्होंने यात्रा की अनुमति के लिए प्रशासन को लिखित आवेदन दिया है. पुलिस द्वारा यात्रा रोकने पर राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रमुख अरुण चतुर्वेदी, सांसद सुखबीर सिंह और विधायक जितेंद्र गोठवाल सहित राज्य के वरिष्ठ पार्टी नेता धरने पर बैठ गए. फिर यात्रा को दूसरे मार्ग से निकाला गया.

ADVERTISEMENT

क्या राजस्थान में समय पर होंगे विधानसभा चुनाव? केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया जवाब

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT