चुनाव से पहले बीजेपी को झटका! वसुंधरा राजे के गढ़ में पार्टी के जिला अध्यक्ष ने रातों-रात दिया इस्तीफा
BJP President Resignation in Jhalawar: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गढ़ झालावाड़ में बीजेपी के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. चुनावी साल में पार्टी के जिलाध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया. रातों-रात अचानक हुए इस इस्तीफे के चलते बड़ा भूचाल आ गया. दरअसल, यह पूरा मामला झालावाड़ जिले में पिछले दिनों हुए भूमि विकास बैंक […]
ADVERTISEMENT
BJP President Resignation in Jhalawar: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गढ़ झालावाड़ में बीजेपी के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. चुनावी साल में पार्टी के जिलाध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया. रातों-रात अचानक हुए इस इस्तीफे के चलते बड़ा भूचाल आ गया. दरअसल, यह पूरा मामला झालावाड़ जिले में पिछले दिनों हुए भूमि विकास बैंक के चैयरमैन के चुनाव से जुड़ा है. जिसमें हंगामे ने इतना तुल पकडा कि बीजेपी के जिलाध्यक्ष सजय जैन ताऊ ने 17 जुलाई की रात को इस्तीफा दे दिया है.
इससे पहले राजपूत समाज के लोग ने संजय जैन पर आरोप लगाया था कि उन्होने राजपूत समाज पर अभद्र टिप्पणी की है. उसी टिप्पणी से नाराज होकर राजपूत समाज के लोग दो दिन से सांसद कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हुए है.
संजय जैन के इस्तीफे देने के बावजूद रात 11 बजे तक धरना समाप्त नही हुआ. जैन ने इस्तीफा देते हुए पत्र मे लिखा है कि वो अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. वो किसी समाज के विरूद्ध कोई टिप्पणी की है ओर न करूंगा. आगे लिखा है कि झालावाड़ की इस घटना से आहत होकर इस्तीफा दे रहा हूं.
ADVERTISEMENT
संजय जैन के इस्तीफे देने के तुंरत बाद शहर के अमन होटल में भाजपा के छगन महूर ने भी संजय जैन के इस्तीफे की घोषणा की है. प्रेस कांफ्रेंस मे छगन महूर के साथ पूर्व चैयरमैन आरपीएससी श्याम सुन्दर शर्मा, सभापति प्रदीप सिंह राजावत शामिल थे.
किसके चेहरे पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी? गहलोत होंगे सीएम फेस! सर्वे में लोगों ने कही ये बात
ADVERTISEMENT