ERCP पर दिए गजेंद्र सिंह शेखावत के चैलेंज को डॉ सुभाष गर्ग ने स्वीकारा, बोले- खुले मंच पर मुझसे बहस करें
Dholpur News: धौलपुर में राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन (Kisan Sammelan) में पहुंचे राजस्थान के तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग (Dr. Subhash Garg) ने ईआरसीपी योजना (Eastern Rajasthan Canal Project) को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) को खुले मंच पर बहस करने […]
ADVERTISEMENT
Dholpur News: धौलपुर में राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन (Kisan Sammelan) में पहुंचे राजस्थान के तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग (Dr. Subhash Garg) ने ईआरसीपी योजना (Eastern Rajasthan Canal Project) को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) को खुले मंच पर बहस करने का चैलेंज दिया हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री शेखावत जनता को गुमराह कर रहे हैं और वो नहीं चाहते पूर्व में बनाई गई इस योजना का श्रेय पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को मिले. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और लोकदल (RLD) का एक ही लक्ष्य बीजेपी को हराना हैं और बीजेपी देश की संस्कृति को ठेस पहुंचाने का काम कर रही हैं.
राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि न कांग्रेस और लोकदल का गठबंधन पहले से ही चल रहा है और राजस्थान में बीजेपी को किसी भी कीमत पर हराना है. उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने एक से एक बढ़कर बेहतरीन काम किए हैं. 10 फ्लैगशिप योजना चल रही है. जिनका लोगों को धरातल पर लाभ मिल रहा. पूरे देश में राजस्थान ऐसा प्रदेश है जहां सबसे अधिक सरकारी क्षेत्र में नौकरी दी गई.
राजस्थान गवर्नेंस मॉडल की विदेशों में तारीफ
उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक लाख 85,000 युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है और एक लाख 65 नौकरियां विचाराधीन है जो जल्द ही दे दी जाएगी. प्रदेश में गहलोत सरकार ने राहत देते हुए घर बैठे पट्टे जारी किए हैं. एक करोड़ महिलाओं को स्मार्टफोन देने का काम शुरू किया है. देश दुनिया में राजस्थान के गवर्नेंस मॉडल को सराहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी से देश को खतरा है संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने पर तुले हुए हैं. अगर दोबारा इनको मौका मिल गया तो संविधान को ही गायब कर देंगे.
ADVERTISEMENT
ERCP पर मंत्री गजेंद्रसिंह को घेरा
ईआरसीपी योजना को लेकर सुभाष गर्ग ने कहा कि बीजेपी की सरकार में जब पूर्व में सीएम वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री थी. उन्होंने इस योजना को बनाया था और यह कई जिलों की लाइफ लाइन है. लेकिन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कहते हैं यह योजना बेकार है. उन्हीं के सलाहकार आज वर्तमान में मंत्रालय में कम कर रहे हैं और वह उसी कमेटी के चैयरमेन थे. केंद्रीय मंत्री पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को इस योजना का श्रेय देना नहीं चाहते थे. अभी हाल ही में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ईआरसीपी योजना को लेकर गुमराह करने की चुनौती दी थी.
मंत्री गजेंद्र सिंह का चैलेंज किया स्वीकार
राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने गजेंद्र सिंह शेखावत की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री शेखावत खुले मंच पर मुझसे बहस करें. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत में 23 बांध भी जोड़ दिए और 34 हजार करोड़ की जो योजना थी केंद्र सरकार ने उसको केंद्रीय योजना स्वीकृत नहीं की. जबकि राजस्थान के मंत्री केंद्र में जल संसाधन मंत्री हैं. पूरे देश में 16 राष्ट्रीय परियोजनाएं चल रही है. इसलिए राजस्थान के सभी सांसदों और केंद्रीय मंत्री शेखावत पर धिक्कार हैं कि जो ईआरसीपी योजना इन्हीं की पार्टी की मुख्यमंत्री ने बनाई, उसको स्वीकृत नहीं कर पा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
बीजेपी भ्रम और झूठ बोलकर राजनीति कर रही
इसके बावजूद भी सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कुछ7 भी हो जाए और खजाना भी खाली हो जाए ईआरसीपी की योजना हम पूरी करेंगे और 13 हजार करोड रुपए का बजट स्वीकृत कर काम शुरू कराया. केंद्रीय मंत्री शेखावत कहते हैं भरतपुर समेत अन्य जिलों को पानी नहीं मिलेगा तो भरतपुर को 26 हजार एमसीएम पानी मिलेगा. उन्होंने कहा कि ईआरसीपी योजना को लेकर उनके पास सबूत हैं. लेकिन बीजेपी भ्रम और झूठ बोलकर राजनीति कर रही है, नफरत का माहौल पैदा कर रही हैं.
ADVERTISEMENT
ERCP पर मुझसे बहस कर लें, सिद्ध करूंगा कांग्रेस पाप कर रही, मंत्री शेखावत ने गहलोत को दी खुली चुनौती
ADVERTISEMENT