CWC LIST: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की घोषणा, पायलट, जितेंद्र सिंह समेत इन नेताओं को मिली जगह

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Congress Working Committee List: कांग्रेस ने अपनी वर्किंग कमेटी (CWC) की घोषणा कर दी है. इस सूची में 39 नेताओं को CWC मेंबर बनाया गया है. जिसमें खड़गे, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, एके एंटनी, अंबिका सोनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम, तारीख अनवर, जैसे वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है.

राजस्थान से सचिन पायलट, भंवर जितेंद्र सिंह, महेंद्रजीत मालवीय को सीडब्ल्यूसी मेंबर बनाया गया है. वहीं हरीश चौधरी को इंचार्ज के तौर पर शामिल किया गया है. इसके अलावा मोहन प्रकाश को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया है. इस सूची से रघुवीर मीणा को जगह नहीं मिली है, पहले वह इसमें शामिल थे. जबकि उनकी जगह आदिवासी नेता महेंद्रजीत मालवीय को सीडब्ल्यूसी में शामिल किया गया है. सीएम अशोक गहलोत को इस CWC में जगह नहीं दी गई है, हालांकि  किसी भी राज्य के सीएम को इस सूची में शामिल नहीं किया है. सीडब्लूसी मेंबर के अलावा 32 जनरल सेक्रेटी में से 18 को स्थाई और 14 इंचार्ज बनाए गए है. वहीं स्पेशल इनवाइटी के तौर पर 9 लोगों को शामिल किया गया है.

G-23 के कई नेताओं को मिली जगह

कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी में आनंद शर्मा और शशि थरूर समेत G-23 के कई नेताओं को जगह दी गई है. जो पहले नाराज चल रहे थे. सीडब्लूसी ही कांग्रेस में फैसले लेने वाली ये सबसे बड़ी कमेटी होती है. इस सूची का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. जिसके लिए पिछले कई महीनों बैठकों का दौर चला है.

ADVERTISEMENT

इन नेताओं को मिली जगह

कांग्रेस वर्किंग कमेटी में तारिक अनवर, मुकुल वासनिक के अलावा जी-23 गुट के आनंद शर्मा, शशि थरूर को भी जगह दी गई है। इनके अलावा अजय माकन, अशोकराव चव्हाण, प्रियंका गांधी, कुमारी शैलजा, ताम्रध्वज साहू, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह, रणदीप सुरजेवाला, सचिन पायलट को भी जगह दी गई है.

देखें किन नेताओं को मिली CWC में जगह

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

पायलट को मिली जगह

मानेसर कांड के बाद से पायलट संगठन और सरकार में किसी पर पद पर नहीं थे. बीच में कई बार उनके महासचिव बनाए जाने की चर्चा होती रही. लेकिन अब कांग्रेस हाईकमान ने पायलट को सीडब्लूसी में सदस्य बनाया है. विधानसभा चुनावों से ठीक पहले पायलट को जिम्मेदारी मिलना महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT