कुली वाले अवतार के बाद जयपुर में राहुल गांधी का नया अंदाज, सभा में स्कूटी से पहुंचे कांग्रेस नेता

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rahul gandhi in Jaipur: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) इन दिनों अपने अंदाज से हर किसी को चौंका रहे हैं. गुरुवार को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन में कुली बने तो सबका ध्यान उनकी तरफ चला गया. वहीं, आज जयपुर में दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने एक बार फिर कुछ ऐसा ही किया.

दरअसल, जयपुर में आज राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस (congress) के नए भवन की नींव रखी. यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी जयपुर (jaipur news) पहुंचे तो सीएम अशोक गहलोत ने उनका स्वागत किया. इसके बाद राहुल गांधी जयपुर की सड़कों पर स्कूटी की सवारी करते नजर आए. स्कूटी पर सवारी करते हुए यह वीडियो कांग्रेस के सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ वायरल है. जिसके बाद उन्होंने सभा स्थल पर कार्यक्रम को संबोधित किया.

कार्यकर्ताओं से कहा- मोहब्बत की दुकान खोलिए

कांग्रेस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने सीएम गहलोत की योजना की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार ने 21 लाख किसानों को 14 हजार करोड़ रुपए दिया. 3600 इग्लिंश स्कूल राजस्थान सरकार ने खोले हैं. प्रदेश में 500 रुपए के सिलेंडर की बात कहते हुए राहुल ने कहा यह गहलोत जी या हमने नहीं किया, बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिलवाया है.

ADVERTISEMENT

इसी दौरान राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा कि आप मैदान में जाइए, उनसे पूछिए जाति जनगणना क्यों नहीं कर रहे, अदानी जी को कितना लाभ पहुंचाया. साथ ही कहा कि आप नफरतों के बाजार में जाकर मोहब्बत की दुकान खोलिए.

मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला

राहुल यही नहीं रूके, उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला. सीधा वार करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदीजी माताओं-बहनों से पैसा छीनकर दो-तीन उद्योगपत‍ियों की जेब में पैसा डाल रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजस्‍थान की मह‍िलाओं को 500 रुपए में गैस स‍िलेंडर द‍िलवाया है. अब चुनाव का समय है. BJP के कार्यकर्ताओं से आप दो सवाल पूछ‍िए- आप जात‍िगत जनगणना क्‍यों नहीं करा रहे? अडानी को क‍ितना फायदा पहुंचाया?

ADVERTISEMENT

यहां देखे राहुल गांधी का ये वीडियो

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT