कॉमेडियन पन्या सेपट लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, हर घर से एक सरकारी नौकरी का किया वादा

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

कॉमेडियन पन्या सेपट इस सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, हर घर से एक सरकारी नौकरी का किया वादा
कॉमेडियन पन्या सेपट इस सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, हर घर से एक सरकारी नौकरी का किया वादा
social share
google news

Comedian Panya Sepat will contest assembly election: राजस्थान (rajasthan news) में साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने हैं. इस बीच मशहूर कॉमेडियन पन्या सेपट (comedian panya sepat) एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. उन्होंने जमवारामगढ़ विधानसभा सीट (jamwaramgarh assembly seat) से चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए जनता से कई रोचक वादे किए हैं. पन्या सेपट ने किसानों को पूरी तरह से फ्री बिजली समेत हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया है.

‘राजस्थान तक’ से खास बातचीत में हास्य कलाकार पन्या सेपट ने कहा कि वो पहले भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं तब हार गए. लेकिन अबकी बार वह भी गहलोत सरकार की तरह कई फ्री स्कीम का वादा कर चुनाव जीतने का प्रयास करेंगे. हालांकि इस बार किसी पार्टी से टिकट लेने की बजाय वह निर्दलीय ही ताल ठोकेंगे.

हर घर से एक सरकारी नौकरी का किया वादा

पन्या सेपट ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक घर से एक व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध करवाना उनकी चुनावी घोषणा का प्रमुख हिस्सा होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जमवारामगढ़ बांध को पुनः जलयुक्त करने के इरादे से वहां की प्रमुख बाण गंगा नदी के दोनों ओर सघन वृक्षारोपण करना भी उनकी प्राथमिकता में रहेगा. वहीं जमवारामगढ़ में 5 औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का भी उन्होंने वादा किया है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

जमवारामगढ़ को आदर्श विधानसभा बनाना मेरा सपना: पन्या सेपट

कॉमेडियन पन्या सेपट ने कहा कि चुनाव जीतने पर वह विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत में लघु उद्योगों की स्थापना करेंगे ताकि किसी युवा को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. उन्होंने यह भी कहा कि जमवारामगढ़ भौगोलिक रूप से अरावली पर्वत श्रृंखला का एक बड़ा हिस्सा है, जो वृक्ष विहीन हो गया है. ऐसे में वानिकी क्षेत्र में पेड़ लगाना उनका प्रमुख एजेंडा रहेगा. पन्या सेपट ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह वह हवा में बातें नहीं कर रहे हैं और जमवारामगढ़ को एक आदर्श विधानसभा बनाना उनका सपना है.

यह भी पढ़ें: गदर-2 में सन्नी देओल के बेटे बने उत्कर्ष शर्मा ने चूरू पुलिस को दिया ये जवाब

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT