Rajasthan election: चुनाव को लेकर बीएसपी ने शुरू की तैयारी, आकाश आनंद ने किया बड़ा ऐलान!

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

BSP leader Akash anand road show in Rajasthan: इस साल के अंत में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly election) में बीएसपी (bsp) एक बार फिर अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार है. लगातार प्रत्याशियों की सूची जारी होने के साथ ही पार्टी की सक्रियता को तेज करने में जुटी हुई है. मायावती (mayawati) के भतीजे और पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद अब आक्रामक रूख अपनाते दिख रहे हैं.

उन्होंने एक ट्वीट कर ऐलान कर दिया कि ‘परिवर्तन का बिगुल बजाने के लिए मैं कल से राजस्थान सरकार को नींद से जगाने जा रहा हूं. साढ़े तीन हज़ार किलो मीटर का सफर मैं अपने हज़ारों साथियों के साथ तय करूंगा.’ इस साल के आखिर में प्रदेश में होने वाले चुनाव से पहले पार्टी का बड़ा कदम है. जानकारी के मुताबिक 16 अगस्त से वे राजस्थान में रोड शो करेंगे.

चंद्रशेखर भी साध रहे दलित वोट बैंक

वहीं, बीएसपी के सामने आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद भी चुनौती पेश कर रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से लगातार राजस्थान का दौरा कर रहे हैं. चुनावी साल में दलित वोट बैंक के सहारे राजनीति की जुगत में जुटे आजाद प्रदेश में लगातार दलित उत्पीड़न का मुद्दा उठा रहे हैं. हाल ही में जब यूपी के सहारनपुर में उन पर हमला हुआ था, तो उसके बाद उन्होंने पहला दौरा भरतपुर जिले का किया.

यह भी पढ़ेंः पायलट ने अमित मालवीय को दिया जवाब– मेरे पिता ने मिजोरम नहीं पूर्वी पाकिस्तान पर गिराए थे बम

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT