‘इंडिया’ नाम बड़ा खतरनाक है, हम ‘शाइनिंग इंडिया’ का नारा देकर हार गए, ये भी हारेंगे- राजनाथ सिंह
Rajnath singh in BJP’s parivartan yatra: प्रदेश में चल रही बीजेपी (bjp) की परिवर्तन संकल्प यात्रा के तीसरे चरण का शुभारंभ करने के लिए केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसलमेर (jaisalmer news) पहुंचे. राजनाथ सिंह (rajnath singh) ने गहलोत सरकार को घेरने से लेकर इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A.’ पर […]
ADVERTISEMENT
Rajnath singh in BJP’s parivartan yatra: प्रदेश में चल रही बीजेपी (bjp) की परिवर्तन संकल्प यात्रा के तीसरे चरण का शुभारंभ करने के लिए केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसलमेर (jaisalmer news) पहुंचे. राजनाथ सिंह (rajnath singh) ने गहलोत सरकार को घेरने से लेकर इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A.’ पर तंज कसते हुए नाम में ही हार की वजह बता दी.
उन्होंने कहा कि ये नाम बहुत खतरनाक है. हमने भी एक बार शाइनिंग इंडिया का नारा दिया था और हार गए थे. अब आपकी भी हार निश्चित है. परिवर्तन संकल्प यात्रा-3 की शुरूआत के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार को भी लॉ-एंड-ऑर्डर और पेपर लीक जैसे मुद्दों पर जमकर घेरा.
राजनाथ सिंह ने कहा कि राजस्थान जैसे राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति कैसे इतनी बदतर हो सकती है? हिंदुस्तान के किसी भी राज्य में 3100 मामले केवल महिला दुष्कर्म के दर्ज नहीं हुए हैं? जोधपुर में पूरे परिवार की गला काटकर हत्या कर दी गई. राज्य के विकास की पहली शर्त होती है कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए.
भ्रष्टाचार में नंबर एक पर राजस्थान
रक्षा मंत्री ने कहा कि ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान भ्रष्टाचार के मामले में नंबर एक पर पहुंच गया है. गहलोत सरकार में ये सब हुआ है. नौजवानों के पेपर लीक हो जाते हैं. क्या हो रहा है राजस्थान में… मुख्यमंत्री जिस ड्राइविंग सीट पर बैठे हैं उसका क्लच कोई और एक्सीलेटर कोई और दबा रहा है. मोबाइल गारंटी देना शुरू किया है. हिमांचल, कनार्टक में हुआ है. वहां भी ये लोग जाकर इसी तरह के अश्वासन देते रहते हैं. इनपर किसी तरह से भरोसा नहीं किया जाना चाहिए. हिमाचल प्रदेश और कनार्टक की जनता ने आपके धोखे और फरेब को समझ लिया है.
ADVERTISEMENT
चंद्रयान की लैंडिंग हो गई, राहुल नहीं हो पाए लॉन्च
उन्होंने कहा कि मंगलयान, चंद्रयान की लॉन्चिंग और लैंडिंग हो गई, लेकिन राहुल यान की न तो लॉन्चिंग हो पाई है और न ही लैंडिंग हो पाई है. मैं एक रक्षामंत्री होने के नाते कहूंगा. भारत अब ताकतवर भारत बन गया है. पूरी दुनिया एक भरोसे की नजर से भारत की ओर देख रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अब भारत बोलता है तो पूरी दुनिया कान खोलकर सुनती हैं. भारत को सकारात्मक सम्मान के नजरिए से पूरी दुनिया में देखा जा रहा है. जिस समय 2014 में सरकार बनी तो ये भारत अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया में 10वें स्थान पर था. अब ये 5वें स्थान पर पहुंच गया है.
राजनाथ सिंह ने दावा किया कि अर्थव्यवस्था के आकार के मामले में साल 2027 में दुनिया के टॉप थ्री में भारत खड़ा हो जाएगा. जब 2014 में सरकार बनी तो 18000 गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं पहुंच पाई थी. मोदीजी ने बिजली पहुंचाई. मोदीजी ने जनधन खाता खोलकर भ्रष्टाचार को रोकने की कोशिश की है.
ADVERTISEMENT
‘हम गरीब बहनों को लखपति बनाएंगे’
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षामंत्री ने कहा कि मोदीजी ने कहा है कि अब हम गरीब बहनों को लखपति बनाएंगे. गठबंधन इस देश के विकास के लिए, इस देश का मान सममान बढ़ाने के लिए होना चाहिए. ये गठबंधन इसलिए हो रहा है मोदीजी को सत्ता में आने से रोकने के लिए.
ADVERTISEMENT
डीएमके नेता के सनातन धर्म वाले बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि सनातन धर्म को केवल पूजा पाठ से जोड़कर नहीं देखा जाता है. वसुधैव कुटुंबकम का संदेश सनातन धर्म देता है. चींटी को आटा खिलाकर, नागपंचमी के दिन सर्प को दूध पिलाकर उसके दीर्घजीवी होने की कामना सनातन धर्म ही करता है. ये लोग कहते हैं कि सनातन धर्म खत्म कर देना चाहिए. कांग्रेस वालों से कहना चाहूंगा. इसके लिए उनको क्षमा मांगनी चाहिए. ये देश उन्हें माफ नहीं करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यूक्रेन में साढ़े चार घंटे के लिए युद्ध रुक गया. रुस के राष्ट्रपति से बात की. जेलेंस्की से बात की. अमेरिका के राष्ट्रपति से बात की. हमारे बच्चे वहां से आ गए.
यह भी पढ़ेंः अमित शाह ने भाषण में 28 मिनट में 24 बार लिया गहलोत का नाम, बोले- उन्होंने जादूगरी से बिजली गायब कर दी
ADVERTISEMENT