प्रियंका पर बरसीं BJP सांसद दीया कुमारी, बोलीं- वो तो पिकनिक मनाने आती हैं

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Diya Kumari spoke on Priyanka Gandhi's Dausa visit: फोटो कोलाज: दीया कुमारी और प्रियंका गांधी के ट्वीटर से.
Diya Kumari spoke on Priyanka Gandhi's Dausa visit: फोटो कोलाज: दीया कुमारी और प्रियंका गांधी के ट्वीटर से.
social share
google news

Diya Kumari spoke on Priyanka Gandhi’s Dausa visit: कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) के दौसा में दौरे से पहले दीया कुमारी (Diya Kumari) उनपर जमकर बरसीं. बीजेपी (rajasthan BJP) सांसद और विद्याधर नगर सीट से उम्मीदवार दीया ने उनके दौरे पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अब चुनाव शुरू होने पर वो अपनी शक्ल दिखाने आ रही हैं.

दीया ने कहा कि जब महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हो रहा था तब वो कहां थीं? पिछले 5 वर्षो में राजस्थान में महिलाओं पर कितना अत्याचार बढ़ा है. तब आप कहां थीं? आप कांग्रेस की बड़ी महिला नेता हैं, लेकिन जब राजस्थान में महिला अत्याचार हुए तो वो क्यों नहीं आईं? क्या उन्होंने किसी पीड़ित के परिवार से मिलने की जरूरत समझी?

रणथंभौर में पिकनिक मनाने आती हैं प्रियंका- दीया

दीया कुमारी ने आगे कहा कि वे रणथंभौर में पिकनिक मनाने आती हैं पर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के दौरान नहीं दिखतीं.
चुनाव शुरू हो रहा है इसलिए आ रही हैं. भाजपा ने लगातार इस बात को उठाया है कि प्रियंका कहती हैं लड़की हूं लड़ सकती हूं. क्या राजस्थान की लड़की-लड़की नहीं हैं. जहां अत्याचार हुए हम सभी जगह गए. आज भी सभा के बाद रणथंभौर जा रही हैं. ये सिर्फ यहां पिकनिक मनाने आती हैं. जनता की इन्हें कोई परवाह नहीं है.

दीया ने प्रियंका से पूछे ये पांच सवाल

ADVERTISEMENT

दीया कुमारी ने प्रियंका गांधी से ये पांच सवाल पूछे…

1- भीलवाड़ा के कोटड़ी में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसके टुकडे़-टुकड़े करके जला दिया गया, तब कहां थीं आप?

ADVERTISEMENT

2- प्रतापगढ़ के धरियावद में जब एक आदिवासी बेटी को निर्वस्त्र कर घुमाया गया और प्रशासन ने चुप्पी साध रखी थी तब भी खामोश क्यों थीं आप?

ADVERTISEMENT

3- सवाईमाधोपुर के बौंली में महिला से रेप करके उसे कुएं में फेंक दिया गया, इस पर भी आपकी खामोशी क्यों छाई रही?

4- करौली के नादौती में दलित समाज की बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया फिर उसपर एसिड डालकर कुएं में फेंक दिया गया. फिर भी आपकी अंतरात्मा ने आपको क्यों नहीं धिक्कारा?

5- जयपुर के जमवारामगढ़ में एक किन्नर के चेहरे पर पेट्रोल डालकर जला दिया गया, फिर भी उसकी चीख आप तक क्यों नहीं पहुंची?

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी की सभा आज यानी शुक्रवार को दौसा के सिकराय में है. पायलट की गढ़ से प्रियंका 25 सीटों को साधेंगी. इस चुनाव में प्रियंका का ये पहला दौरा है. इसमें भी इन्होंने सचिन पायलट और इनके पिता स्व. राजेश पायलट के गढ़ को चुना है.

यह भी पढ़ें: 

कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होने से पहले ही हो गई लीक? इतने सीटों की है ये सूची

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT