वसुंधरा राजे ने चुनाव में बागियों का दिया साथ? बीजेपी के नेता ने किया बड़ा इशारा!

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

3 किलो सोना और 15 किलो चांदी, जानें वसुंधरा राजे के पास कुल कितनी संपत्ति है?
3 किलो सोना और 15 किलो चांदी, जानें वसुंधरा राजे के पास कुल कितनी संपत्ति है?
social share
google news

Rajasthan election 2023 result: राजस्थान (Rajasthan election 2023 result) की जनता ने जीत का सेहरा बीजेपी के सिर पर बांधा है. लेकिन अब सवाल यह है कि मुख्यमंत्री का ताज किसके सिर पर सजेगा? जिसे लेकर अब बैठक और मंथन का दौर जारी है. इसको लेकर जयपुर से दिल्ली तक पार्टी नेताओं की दौड़ शुरू हो गई है तो दूसरी और भाजपा के टिकट पर जीत कर आए विधायक जयपुर में बीजेपी मुख्यालय पहुंच रहे है. इसी बीच भीलवाड़ा के शाहपुरा से चुनाव जीते बीजेपी प्रत्याशी लालाराम बैरवा ने बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि वसुंधरा राजे (vasundhara raje) किसके साथ है, यह नहीं पता.

आरएसएस पृष्ठभूमि के लालाराम बैरवा ने राजस्थान तक से खास बातचीत की. उन्होंने इस चुनाव में वसुंधरा राजे के करीबी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को हराया है.

उनको यह बता दिया कि पार्टी से गद्दारी का मतलब क्या होता है?- बैरवा

बता दें कि बीजेपी से टिकट कटने के बाद कैलाश मेघवाल ने निर्दलीय ताल ठोकी थी. इस दौरान उन्होंने राजे को अपना नेता भी बताया था. जिसके बाद से कयासों का दौर जारी था. जिसके बाद अब नवनिर्वाचित विधायक लालाराम बैरवा ने कैलाश मेघवाल को लेकर कहा कि,जनता ने उन्हें हराया है और उनको यह भी बता दिया है कि पार्टी से गद्दारी करने का मतलब क्या होता है. जनता केवल पार्टी को वोट देती है, लेकिन उनको अहंकार था कि जनता उन्हें वोट देती है. वही चुनाव से पहले उन्होंने भी उनसे आशीर्वाद माँगा लेकिन उन्होंने नहीं दिया. रही बात वसुंधरा राजे की तो मैडम चुनाव में किसके साथ थी? यह उन्हें भी नहीं पता चला.

यह भी पढ़ें: जीतते ही बीजेपी के बालमुकुंदाचार्य ने अधिकारी को फोन पर धमकाया, बोले-नॉनवेज की दुकानें हटाओ

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT