मायावती का बड़ा ऐलान- ‘राजस्थान में अपने दम पर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव’

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

'राजस्थान में चाहे BJP जीत जाए...' वाले फर्जी वीडियो पर मायावती ने कांग्रेस को जमकर घेरा
'राजस्थान में चाहे BJP जीत जाए...' वाले फर्जी वीडियो पर मायावती ने कांग्रेस को जमकर घेरा
social share
google news

BSP will contest alone in Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनावों का समय अब बेहद नजदीक है. सत्ताधारी गठबंधन व विपक्षी गठबंधन की बैठकों का दौर चल रहा है. इस बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान समेत कई राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. मायावती ने इन चुनावों में अकेले ही मैदान में उतरने का ऐलान किया है. हालांकि बसपा ने यह स्पष्ट किया है कि वह हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों में क्षेत्रीय दलों के साथ चुनाव लड़ सकती है.

मायावती ने ट्विटर पर लिखा, “बीएसपी को लोकसभा आम चुनाव में व इससे पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना आदि राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले ही चुनाव लड़कर बेहतर रिजल्ट लाना होगा.”

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

बीएसपी ने गठबंधन के लिए रखी ये शर्त
बीएसपी पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में वहां की रीजनल पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है. इसके लिए बीएसपी ने शर्त रखी है कि उन पार्टियों का वर्तमान में एनडीए और यूपीए से कोई संबंध नहीं होना चाहिए.

मायावती ने बताया विपक्षी गठबंधन से दूरी बनाने का कारण
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा- सत्ताधारी गठबंधन व विपक्षी गठबंधन की बैठकों का दौर चल रहा है. हालांकि इन मामलों में हमारी पार्टी भी पीछे नहीं है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी अपने जैसी जातिवादी और पूंजीवादी सोच रखने वाली पार्टी के साथ गठबंधन करके फिर से सत्ता में आने की सोच रख रही है. वहीं NDA फिर से सत्ता में आने का दावा ठोक रही है लेकिन इनकी कार्यशैली यही बताती है कि इनकी नीति और सोच लगभग एक जैसी रही है. यही कारण है कि BSP ने इनसे दूरी बनाई है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: Rajasthan में 60 फीसदी लोग चाहते हैं कि BJP में तय हो सीएम फेस, जानें ये सर्वे रिपोर्ट

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT