अपने ही गढ़ में गहलोत के दौरे से पहले गुढ़ा ने जारी किए लाल डायरी के 4 पन्ने, सियासत गरमाई
What is the secret in these 4 pages of Rajendra Gudha? झुंझनूं (jhunjhunu news) जिले के उदयपुरवाटी (udaipurwati news) में सीएम अशोक गहलोत के दौरे से एक दिन पहले राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी (lal diary) के 4 पन्ने जारी कर दिए हैं. गुढ़ा उदयपुरवाटी से विधायक हैं और यहां इसबार शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) […]
ADVERTISEMENT
What is the secret in these 4 pages of Rajendra Gudha? झुंझनूं (jhunjhunu news) जिले के उदयपुरवाटी (udaipurwati news) में सीएम अशोक गहलोत के दौरे से एक दिन पहले राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी (lal diary) के 4 पन्ने जारी कर दिए हैं. गुढ़ा उदयपुरवाटी से विधायक हैं और यहां इसबार शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) से उम्मीदवार भी हैं. गुढ़ा (rajendra gudha) बसपा के बैनर तले यहां से लगातार 2 बार विधायक रह चुके हैं. वर्ष 2018 में बसपा से चुनाव जीतने के बाद गुढ़ा कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए और मंत्री बने. अपनी सरकार को घेरने के आरोप में गुढ़ा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था. इसके बाद वो लाल डायरी को लेकर मुखर हो गए.
राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के 4 पन्ने जारी किए हैं. इनमें लिखा है- ‘फ्रेश होकर नहाधोकर खाना खाया. ऑफिस में 11:15 पर एमएलए पर पीआर मीणा आया और बोला कि मेरी जीआर खटाणा एमएलए से उसकी पत्नी के सामने खुलकर बात हो गई है. खटाणा का फॉरेस्ट डायवर्जन खान का मामला है. आप इसे एक दो दिन में सीएम से बात करके करा दो. वो 19 को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देगा. ये ऐलन कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग में कर देगा. मैंने कहा कि सीएम साहब से बात करके कराता हूं.’
पन्ने का अगला हिस्सा…
‘फ्रेश होके नहा धोकर खाना खाया. 12 बजे से 1 बजे महाभारत देखी. पीआर मीणा विधायक आए उनको मैंने कहा कि कुंजीलाल मीणा, प्रमुख खान सचिव आपके खान मामले में निगेटिव हैं. सो मैंने कुलदीप रांका PS CM को फोन पर बता दिया तथा CM sb को SMS कर दिया. इससे पहले मैंने कुंजीलाल मीणा आईएएस, आरविंद तोमर पीसीसीएफ वाईल्ड दोनों से फोन से लंबी बात करी. तोमर साहब का कहना था कि अगर कुंजीलाल मीणा चाहें तो खान चल सकती हैं वर्ना नहीं. दूसरा इनका सुझाव था कि हम सेंचुरी की बाउंड्री आगे खिसकाने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजकर मंजूर करवा सकते हैं. इसमें समय लगेगा मगर स्थायी समाधान यही होगा. 40-50 खान मालिकों को इसका फायदा होगा. यह सुनकर पीआर मीणा बोला कि अब तो आपको सीएम से कहकर कुंजीलाल मीणा आईएएस को प्रमुख सचिव (खान) से हटाकर बेकार जगह पोस्टिंग कराओ, तभी ब्यूरोक्रेसी में मजबूत और कड़ा संदेश जाएगा. फिर मै पीआर मीणा को उनके सरकारी आवास छोड़कर रघु शर्मा जी के निवास पहुंचा.’
ADVERTISEMENT
15 नवंबर को उदयपुरवाटी में गहलोत का दौरा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 15 नवंबर को दोपहर बाद करीब 3 बजे उदयपुरवाटी आएंगे. यहां वे एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इस जनसभा से पहले उदयपुरवाटी विधायक और शिवसेना से वहां के प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के पन्ने जारी कर नई चर्चा छेड़ दी है.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT
खुलासा: ‘लाल डायरी’ के पन्ने फिर सामने आए, इसमें अपने ही कर रहे गहलोत के हारने का दावा!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT