बाबा बालकनाथ को मिला नोटिस तो फर्जी मतदान वाले बयान पर पलटे और कही ये बात

ADVERTISEMENT

Baba Balaknath reverse his statement as soon as he received the notice.
Baba Balaknath reverse his statement as soon as he received the notice.
social share
google news

Baba Balaknath reverse his statement as soon as he received the notice: राजस्थान में बीजेपी के विधानसभा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ का एक वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बयान ने जबरदस्त तूल पकड़ लिया. बयान में बाबा बालक नाथ ये कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘बूथ पर 1440 वोट होंगे और वहां वोट डलेंगे 1450’.

बाबा बालकनाथ ने यहां तक कह दिया कि जांच में चुनाव आयोग भी कुछ नहीं कर पाएगा. बालक नाथ के इस बयान पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस दे दिया. उसके बाद बालक नाथ के सुर बदले हुए नजर आए. अब उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी है.

अलवर सांसद बाबा बालकनाथ को भाजपा ने तिजारा से प्रत्याशी बनाया है. बालक नाथ लगातार तिजारा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं. गोठड़ा की श्रीमेठी धर्मशाला की सभा में बोलते हुए बालक नाथ ने कहा कि इस बार ऐसा मतदान होगा कि गांव में वोट तो होंगे 1440 लेकिन डालेंगे 1450. उसके बाद चुनाव आयोग भी कुछ नहीं कर पाएगा, क्योंकि जब तक वोटिंग हो चुकी होगी. बालक नाथ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.

Loading the player...

बालकनाथ ने सफई कहा ये सब

इस पर रिटर्निंग अधिकारी अनूप सिंह ने बाबा बालक नाथ को नोटिस जारी किया. नोटिस मिलने के बाद बालक नाथ के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि वो केवल मतदाताओं को मोटिवेट करने के लिए बोल रहे थे. ऐसा संभव नहीं है और आज तक के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ है.

ADVERTISEMENT

बूथ कैप्चरिंग का कोई सवाल नहीं उठता

बालक नाथ ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर कर्मचारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहते हैं. इसमें बूथ कैपचरिंग का कोई सवाल नहीं उठाता है. यह तो जनता को मोटिवेट करने के लिए ऐसा कहा गया था, ताकि लोग घर से निकल कर ज्यादा से ज्यादा वोट डालें.

बालकनाथ की बढ़ रही मुश्किलें

बालक नाथ की मुश्किलें पहले ही बढ़ रही हैं. पूर्व विधायक मामन यादव क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं. तो यादव समाज के लोग भी मामन यादव को अपना समर्थन दे रहे हैं. ऐसे में बालक नाथ अपने बयानों के चलते विवादों में बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा कि वो चुनाव लड़ना नहीं चाहते हैं. पार्टी का आदेश है इसलिए वो चुनाव लड़ रहे हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें:

ADVERTISEMENT

मां पीताम्बरा की शरण में पहुंची राजे, नेहरू से लेकर अमित शाह भी यहां आ चुके, इसके पीछे है खास वजह

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT