Rajasthan election result updates : राजस्थान में किसकी बनेगी सरकार? यहां जानें अपडेट

ADVERTISEMENT

Rajasthan election result updates: राजस्थान में किसकी बनेगी सरकार? यहां जानें अपडेट
Rajasthan election result updates: राजस्थान में किसकी बनेगी सरकार? यहां जानें अपडेट
social share
google news

Rajasthan election result update: राजस्थान में चुनाव (rajasthan assembly election 2023) हो जाने के बाद अब सबकी जुबां पर एक ही सवाल है? किसकी बनेगी सरकार? कौन बनेगास राजस्थान का मुख्यमंत्री (rajasthan election result)? इन सभी सवालों के कयास भले ही ओपिनियन या एग्जिट पोल में लगाया जाए पर सच्चाई 3 दिसंबर को सबके सामने आ जाएगी. 3 दिसंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का परिणाम घोषित हो जाएगा. हम पाठकों को 3 दिसंबर को यहां पल-पल रिजल्ट का लाइव अपडेट देंगे.

ध्यान देने वाली बात है कि मतदान के बाद जीत-हार के कयासों पर एग्जिट पोल 30 नवंबर को शाम 6:30 बजे के बाद ही आएंगे. चूंकि निर्वाचन आयोग ने राजस्थान एवं अन्य चुनावी राज्यों में वोटिंग के 48 घंटे पहले ‘ओपिनियन पोल’ या अन्य ‘पोल’ के प्रसारण पर रोक लगाई है.

वोटिंग में 2018 के चुनाव का टूटा रिकॉर्ड

इस बार राजस्थान में 74.62 फीसदी मतदान हुआ है. बात वर्ष 2018 की करें तो 74.06 फीसदी वोटिंग हुई थी. वहीं 2013 के चुनाव में 75 फीसदी वोटिंग हुई थी. सबसे ज्यादा अलवर की तिजारा सीट पर 86.11 फीसदी मतदान हुआ है. वर्ष 2018 में 82.02 फीसदी मतदान हुआ था. यदि जिलेवार बात करें तो सबसे ज्यादा मतदान 83.00 प्रतिशत रहा. उसके बाद जैसलमेर (82.32 %), हनुमानगढ़ (82.52%), प्रतापगढ़ में (82.07%), झालावाड़ (80.72%), बारां (79.95%) वोटिंग हुई. वहीं सबसे कम मतदान पाली जिले में (65.56%) हुआ.

सर्वे और सट्‌टा बाजार के कयासों में BJP भारी

चुनाव से पहले आए कई सर्वे में राजस्थान में बीजेपी को भारी बताया गया है. बीजेपी को अलग-अलग सर्वे में 110-115 सीटें मिलते हुए दिखाया गया है. वहीं कांग्रेस को 70 सीटों के आसपास मिलने का दावा किया गया है. इधर चुनाव से पहले फलोदी सट्‌टा बाजार में भी बीजेपी को 115-125 सीटें मिलने का दावा अलग-अलग अनुमान में किया गया है. वहीं कांग्रेस को 60-70 के बीच सीटें मिलने का दावा किया गया है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: 

Rajasthan Election 2023 Exit Poll: प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, एग्जिट पोल का किस ओर इशारा?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT