अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को बताया हाईकमान, जानें ऐसा क्यों बोले मुख्यमंत्री

ADVERTISEMENT

गहलोत-पायलट फिर लड़े तो कांग्रेस को होगा बड़ा नुकसान? सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
गहलोत-पायलट फिर लड़े तो कांग्रेस को होगा बड़ा नुकसान? सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
social share
google news

Ashok Gehlot On Sachin Pilot: राजस्थान (rajasthan news) में अब चुनावी माहौल पूरी तरह सज चुका है. चुनाव आयोग कभी भी चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है और उसके साथ ही आचार संहिता भी लग जाएगी. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट (sachin pilot) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पायलट को पार्टी का आलाकमान तक बता दिया.

गुरुवार को जयपुर में ‘द लल्लनटॉप अड्डा’ प्रोग्राम में सीएम गहलोत ने पायलट से जुड़े सवाल पर कहा, “सचिन पायलट अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी में आ चुके हैं. अब तो वह हाई कमान हो गए हैं. हाई कमान को कुछ कहने की जरूरत नहीं होती है. वह खुद टिकट बांटते हैं. उनकी तो टिकट वितरण में भूमिका भी होगी. उनको कुछ कहने वाला मैं कौन होता हूं.”

‘कांग्रेस वर्किंग कमेटी का मेंबर होना बड़ी बात’

CM गहलोत ने कहा- “पायलट पहली बार कांग्रेस वर्किंग कमेटी में आए हैं. यह बड़ी बात है. उनके टिकट हाईकमान तय करेगा. हमारे AICC के महासचिव, सचिव हैं उनके टिकटों का फैसला हाईकमान ही करते हैं. मैं इस बात को मानता हूं कि जो एआईसीसी के पदाधिकारी हैं वो हाईकमान से संबंधित हो जाते हैं. उन सबको जो कुछ कहना है हाईकमान को ही कहना है.”

ADVERTISEMENT

सरदारपुरा से शेखावत के चुनाव लड़ने की अटकलों पर यह बोले गहलोत

सीएम गहलोत से पूछा गया कि सरदारपुरा सीट से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के भी चुनाव लड़ने की अटकलें हैं. इस पर उन्होंने कहा, “हम तो वेलकम करेंगे चाहे कोई भी आओ. यह उनकी पार्टी के अंदर का मामला है. यह पीएम मोदी या उनकी पार्टी अध्यक्ष का निर्णय है. लेकिन उन्होंने मेरे ऊपर मुकदमा किया है ये सच्चाई है. मैंने उसका भी स्वागत किया. संजीवनी घोटाला हुआ है जिसमें शेखावत और उनके परिवार के लोगों का भी नाम आया है. घोटाले की वजह से डेढ़ लाख परिवार भूखे मर रहे हैं. उनके लाखों रुपये डूब गए. मैंने जब उनके ऊपर आरोप लगाए तो उन्होंने मेरे ऊपर मुकदमा कर दिया. इस मुकदमे के बहाने ही केंद्रीय मंत्री शेखावत को गरीबों का पैसा दिलाने के लिए आगे आना चाहिए.”

यह भी पढ़ें: गहलोत के खिलाफ सरदारपुरा से वसुंधरा राजे के चुनाव लड़ने की अटकलें! CM ने खुद दिया जवाब

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT