ऑनलाइन गेमिंग से पैसा कमाने का लालच देकर की ठगी, बदमाशों ने परिवादी के खाते से किया करोड़ो का लेन-देन

ADVERTISEMENT

तस्वीरः चंद्रदीप कुमार, इंडिया टुडे ग्रुप
तस्वीरः चंद्रदीप कुमार, इंडिया टुडे ग्रुप
social share
google news

Cyber Crime: ऑनलाइन गेमिंग एप का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया. यह गिरोह टेलीग्राम पर ऑनलाइन गेमिंग एप का लिंक भेज कर करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम देते थे. इस मामले में 6 बदमाशों को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लोगों को मोटे मुनाफे का लालच देकर ये बदमाश पहले उनके बैंक खाते खुलवाते थे और फिर उन खातों को कमीशन के बदले साइबर ठगों को बेच दिया करते थे.

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने अजीत शर्मा पुत्र परशुराम शर्मा, सत्येन्द्र पुत्र लक्ष्मीनारायण, अविनाश पुत्र रामसागर, पवन पुत्र किशनचंद, जयप्रकाश पुत्र बलराम अहीर और मनीष पुत्र भैरूलाल को गिरफ्तार किया है.

एसपी चौधरी ने बताया कि 30 मई को थाना उद्योग नगर निवासी सतवीर सिंह गुर्जर ने साइबर थाना पर प्रकरण दर्ज कराया. परिवादी ने रिपोर्ट दी कि उसके परिचित छोटू उर्फ अजीत शर्मा ने  जयप्रकाश यादव, सत्येन्द्र और अविनाश से मिलाया था. उन्होंने कहा कि हम तुम्हें गेमिंग एप के माध्यम से पैसा कमाना सिखा सकते है. जिसका कमीशन सीधे तुम्हारे बैंक अकाउंट में आएगा और इसके लिए चालू खाता होना चाहिए.

ADVERTISEMENT

आरोपियों ने लालच देकर दो बैंकों में खाता खुलवाया और सिक्योरिटी राशि के तौर पर 50-50 हजार रूपए जमा करवाएं. उसके बाद एक अन्य बैंक में खाता खुलवा कर सिक्योरिटी राशि 25 हजार रूपए जमा करवाए. इन सभी खातों पर ओटीपी के लिऐ मोबाईल नंबर इन तीनों ने ही रजिस्टर्ड करवाए थे. खाते खोलने के बाद आरोपी इन खातों की चैक बुक और एटीएम लेकर चले गए. जिसके बाद 29 अप्रैल 2023 को बैंक से कॉल आया कि आपके खाते में डेढ़ करोड़ से अधिक का लेन-देन हो चुका है. जिसके बाद पीड़ित को इस पूरे मामले की हकीकत समझ आने लगी और उसने पुलिस ने शिकायत की. पुलिस ने आईपीसी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. सोमवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.

जोधपुर का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देने के तरीकों को जानकर रह जाएंगे हैरान!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT