‘छोटे-मोटे दलाल नहीं, बड़ी मछलियों पर हो कार्रवाई’ पेपर लीक पर हनुमानगढ़ में फिर बरसे पायलट
Rajasthan News: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में किसान सम्मेलन को संबोधित किया. एक बार फिर पेपर लीक मामले पर वह अपनी ही सरकार को घेरते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि पेपर लीक में दोषी छोटे-मोटे दलालों पर नहीं, बल्कि इसमें शामिल बड़ी मछलियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan News: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में किसान सम्मेलन को संबोधित किया. एक बार फिर पेपर लीक मामले पर वह अपनी ही सरकार को घेरते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि पेपर लीक में दोषी छोटे-मोटे दलालों पर नहीं, बल्कि इसमें शामिल बड़ी मछलियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नौजवानों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने होंगे. पेपर लीक हो जाते है तो वे भी दुखी होते है. हम भी दुखी होते हैं. सरकार ने बेहतर काम किया. दोषियों को जेल भेजा. दोषियों को सूत समेत सजा दिलाई जाएगी.
गौरतरब है कि इससे पहले नागौर के परबतसर में आयोजित किसान सम्मेलन में भी सचिन पायलट ने पेपर लीक मामले पर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए थे. उनके इस बयान के बाद गहलोत ने कहा था कि पेपर लीक किसने किया, कैसे हुए. ये सब तो अधिकारी जांच कर ही रहे हैं. कई अधिकारियों को बर्खास्त किया है, कई आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाए हैं. इतने कड़े कदम जो हमने उठाए हैं और हम क्या कर सकते हैं? इससे ज्यादा और क्या करें?
हम चाहते हैं कि सरकार रिपीट हो: सचिन पायलट
पायलट ने भारत जोड़ो यात्रा पर बात करते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी के साथ 9 दिन पैदल चला. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा है. लोगों को जोड़ने का काम कर रही है. ये यात्रा महोब्बत बढ़ा रही है. यात्रा जाने के बाद इसके बारे में हर जिले गांव ब्लॉक जाकर बताना होगा. हम कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हाथ जोड़ो अभियान भी शुरू करने जा रहे हैं. 5-5 साल में जो सरकार बदलती है उस परिपाटी को बदलना है. मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा पर जो अपने उसूलों पे टिके रहते हैं उन्हें लोगों का प्यार और समर्थन मिलता है.
ADVERTISEMENT
मैं किसानों का दर्द अच्छे से जानता हूं: पायलट
पायलट ने बताया कि मेरे दादाजी फौज में हवलदार थे. कम पढ़े लिखे थे. मेरे पिताजी एयरफोर्स में थे जिसकी वजह से अलग अलग जगह पोस्टिंग के लिए जाना पड़ता था. लेकिन किसानों पर क्या बीतती है अपनी बच्ची के हाथ पीले करने के लिए उसे कितना संघर्ष करना पड़ता है उन सब चीजों से मैं अच्छी तरह वाकिफ हूं. मैं किसानों के दर्द को अच्छे से जानता हूं. उन्होंने एमएसपी पर बात करते हुए कहा कि हम केंद्र सरकार से मांग करेंगे कि फसल खरीद पर नया कानून बनाये. मैं पीलीबंगा से इस प्रस्ताव की घोषणा करता हूं.
पायलट ने किसानों को देश की रीढ़ बताते हुए कहा कि किसानों और मेहनतकश लोगों की हालत देखकर दुख होता है. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आपने ऐसे तीन कानून बनाए कि किसानों को दिल्ली की तरफ कूच करना पड़ा. आप ऐसा कानून बनाना चाहते थे कि देश में मंडी व्यवस्था खत्म हो जाए. उन्होंने महंगाई पर बात करते हुए यह भी कहा कि पेट्रोल डीजल देसी घी से भी महंगा हो गया है.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि इससे पहले सचिन पायलट ने सोमवार को नागौर के परबतसर में भी किसान सम्मेलन को संबोधित किया था. जिसके बाद मंगलवार को वह फिर किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर हमलावर दिखे. इसके बाद शाम 4 बजे सचिन पायलट की यात्रा हनुमानगढ़ के अमरपुरा थेड़ी पहुंचेगी. यहां सचिन पायलट मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन करेंगे. यहां सचिन पायलट शाम को 6 बजे हनुमानगढ़ के सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात करेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT