Rajasthan में अब आंधी-बारिश का दौर थमेगा, मानसून आने तक सताएगी गर्मी

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthan में अब आंधी-बारिश का दौर थमेगा, मानसून आने तक सताएगी गर्मी
Rajasthan में अब आंधी-बारिश का दौर थमेगा, मानसून आने तक सताएगी गर्मी
social share
google news

Yellow alert in these districts of Rajasthan: राजस्थान में लंबे समय से आंधी-बारिश का दौर जारी है. किसी न किसी जिले में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ बारिश, ओले और वज्रपात की भी खबरें सामने आती रही हैं. हालांकि 9 जून के बाद अब ये दौर थमेगा और फिर तापमान में बढ़ोत्तरी होगी. अब मानसून की दस्तक के साथ ही लोगों को गर्मी से निजात मिलने का अनुमान है.

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक 9 जून को अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. यानी इन जिलों में 30-40 किमी की रफ्तार से हवांए और बिजली कड़कने के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. इसके बाद 10, 11 और 12 जून को किसी तरह का अलर्ट नहीं है. यानी इस दौरान तेज धूप और गर्म हवाएं गर्मी बढ़ाएंगी.

पश्चिमी विक्षोभ का असर जैसलमेर में
प्रश्चिमी विक्षोभ का असर कम पड़ रहा है. हालांकि कम पड़ते असर के बीच 2 दिन पहले जैसलमेर में रेतीले तूफान ने तबाही मचा दी थी. जिले के पोकरण, फलसूंड, रामदेवरा, भैंसड़ा आदि कई इलाकों में तूफान के साथ ओलावृष्टि व जोरदार वर्षा हुई. वहीं पाकिस्तान की सीमा से उठकर आए तूफान ने नहरी क्षेत्र सुथारवाला मंडी, मोहनगढ़, नेहड़ाई समेत कई इलाकों में किसानों के सोलर पैनलों को ध्वस्त कर दिया. कई जगहों पर बड़ी संख्या में बिजली के पोल गिरने की भी बात सामने आई है. वहीं जैसलमेर के सुथारवाला मंडी, मोहनगढ़ समेत कई ग्रामीण इलाकों में बारिश के साथ करीब आधा घंटे हुई ओलावृष्टि से ओलों की चादर बिछ गई. वहीं किसानों के खेतों में लगी हुई सोलर प्लेट तिनकों की तरह उड़ गए. कई इलाकों में दिन में ही अंधेरा सा छा गया.

यह भी पढ़ें: 

जैसलमेर में रेतीले तूफान ने जमकर मचाया तांडव, IAS टीना डाबी ने लोगों से की ये खास अपील

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT