मंत्री शेखावत ने गहलोत को बताया रावण, सीएम ने पलटकर दिया ऐसा जवाब- विरोधियों को नहीं हुआ यकीन
Rajasthan: राजस्थान में राजनीतिक पार्टियां चुनावी माहौल में नजर आने लगी है. बीते दिन से एक के बाद एक तीखे बयान लगातार सुर्खियां बन रहे हैं. बीते दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को जहरीला सांप बताया था. जिसके बाद बयानबाजी और तेज हो गई. गुरुवार को चितौड़गढ़ में केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan: राजस्थान में राजनीतिक पार्टियां चुनावी माहौल में नजर आने लगी है. बीते दिन से एक के बाद एक तीखे बयान लगातार सुर्खियां बन रहे हैं. बीते दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को जहरीला सांप बताया था. जिसके बाद बयानबाजी और तेज हो गई. गुरुवार को चितौड़गढ़ में केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने सीएम गहलोत को राजनीति का रावण बता दिया.
वहीं प्रतापगढ़ में जन आक्रोश सभा के दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस को जहरीला सांप और पीएम मोदी को भगवान शिव का रूप बता दिया. इस बयानबाजी के बीच कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. हनुमानगढ़ में आज गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा वह गांधीवादी नीति के साथ हैं, उन्होंने मुझे रावण कहा है तो कोई बात नहीं.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत को बताया था राजनीति का रावण
गुरुवार को चित्तौड़गढ़ में एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा था कि ‘महिला विरोधी सरकार को उखाड़ कर फेंकना है कि नहीं, राजस्थान में किसानों की हत्यारी सरकार को उखाड़ फेंकना है कि नहीं? राजस्थान में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली सरकार को उखाड़कर फेंकना है कि नहीं..राजस्थान में राजनीति के इस रावण अशोक गहलोत को समाप्त करना चाहते हो तो दोनों भुजाओं को उठाओ और राजस्थान में रामराज्य की स्थापना के लिए संकल्प करो. और पूरी ताकत से बोलो भारत माता की जय’
ADVERTISEMENT
शेखावत के इस बयान के बाद सीएम गहलोत ने कोई खास टिप्पणी नहीं की. चित्तौड़गढ़ में गुरुवार को जनआक्रोश महाघेराव कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला था. उसी दौरान मंत्री शेखावत ने सीएम गहलोत को रावण बताया था. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज हनुमानगढ़ जिले के रावतसर का दौरा किया. जहां उन्होंने महंगाई से राहत शिविर का अवलोकन किया और लोगों से बातचीत की.
सीएम गहलोत ने शेखावत के बयान पर दी प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा रावण बताए जाने वाले बयान पर अशोक गहलोत ने अपनी प्रतिक्रिया दी. गहलोत ने कहा कि वह हमें रावण बोल रहे हैं लेकिन रावण जैसे काम तो उन्होंने किए हैं. जिस तरह से सोसाइटी के करोड़ों रुपए डकार गए और उनके साथी अभी जेल में है और यह अभी अग्रिम जमानत पर हैं. यह भी जेल में जाएंगे. हां अगर वह गरीबों के रुपए लुटा देते हैं. सुबह अगर उन्हें कुछ भी कहे उन्हें मंजूर है. वह भले ही उन्हें पत्थर मारे लेकिन वे गरीबों के साथ हैं और उनके मकान बना कर देंगे.
ADVERTISEMENT
अपनी सरकार की खूबियां गिनाते रहे गहलोत
अशोक गहलोत ने कहा कि जो संजीवनी सोसाइटी के पीड़ित लोग हैं, जब उन्हें देखते हैं तो उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं लेकिन जो बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं मुझे रावण कह रहे हैं, वे खुद अपने अंदर झांक कर देखें. उन्होंने गरीबों के साथ क्या किया है. वहीं अशोक गहलोत ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार हमेशा से गरीब तबके के साथ रही है और महंगाई से राहत शिविर एक उदाहरण है. गरीबों के फायदे के लिए यहां उन्हें सभी सुविधाएं मिल रही है.
ADVERTISEMENT
प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने भी दिया बयान
रावतसर में सीएम गहलोत के साथ प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे. इस दौरान प्रभारी रंधावा ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान में गरीबों के लिए योजनाएं चल रही है, उन योजनाओं का पंजाबी में अनुवाद करवा रहे हैं और पंजाब में भी इन योजनाओं के बारे में उन्हें पता चले इसके लिए वे कार्य कर रहे हैं.
डोटासरा ने शेखावत पर बोला हमला
वहीं गोविंद डोटासरा ने भी गजेंद्र सिंह शेखावत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री को रावण कह रहे हैं और वह खुद रावण जैसे काम करते हैं. कांग्रेस सरकार हमेशा गरीब तबके के साथ है, वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे तानाशाही सरकार चला रहे हैं. वे चाहते हैं कि जिस तरह से चाइना में सरकार चल रही है, उसी तरह भारत में भी सरकार चले लेकिन यहां लोकतंत्र है, यहां अधिकार सिर्फ जनता को है. वह जिसे चाहे कुर्सी पर बैठा सकती है जिसे चाहे नीचे गिरा सकती है.
क्रेडिट: संजय जैन/गुलाम नबी
संजीवनी क्रेडिट घोटाले में SOG ने मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को माना आरोपी, अब 30 मई को होगी सुनवाई
ADVERTISEMENT