लाइव

Rajasthan News Live: BJP सांसद का मस्जिद ‘ढाई दिन के झोपड़ा’ को लेकर बड़ा बयान

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:55 PM • 09 Jan 2024

    Rajasthan News Live: BJP सांसद रामचरण बोहरा का मस्जिद \\\'ढाई दिन के झोपड़ा\\\' को लेकर बड़ा बयान

    Rajasthan News Live: जयपुर शहर से बीजेपी सांसद रामचरण बोहरा ने अजमेर के ढाई दिन के झोपड़ा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब यहां संस्कृत में लिखे मंत्र गूंजेंगे. पूरी खबर पढ़ाने के लिए यहां क्लिक करें
  • 07:16 PM • 09 Jan 2024

    Rajasthan News Live: पायलट ने जिसके मंत्री बनने पर जताई अब उसके लिए कह दी ये बड़ी बात

    Rajasthan News Live: करणपुर विधानसभा में वोटिंग से पहले प्रत्याशी सुरेंद्र पाल टीटी के मंत्री बनने पर आपत्ति जताई थी. अब सचिन पायलट का कहना है कि बीच चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को मंत्री बनाकर भाजपा ने आचार संहिता का उल्लंघन किया था, लेकिन जनता ने उन्हें जवाब दिया है और यह भाजपा सरकार के लिए झटका भी है और सबक लेने वाली हार है.
  • 01:45 PM • 09 Jan 2024

    Rajasthan News Live: जालौर विधायक जोगेश्वर गर्ग को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

    Rajasthan News Live: जालौर विधायक जोगेश्वर गर्ग को विधानसभा में मुख्य सचेतक बनाया गया है. सीएम भजनलाल शर्मा ने ट्विट कर उन्हें बधाई दी है.
  • 12:00 PM • 09 Jan 2024

    Sachin Pilot: करणपुर उपचुनाव में कांग्रेस के जीतने पर सामने आई सचिन पायलट की पहली प्रतिक्रिया

    Sachin Pilot: करणपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर के जीतने पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा, "स्व. श्री गुरमीत सिंह कुन्नर जी द्वारा किए गए जनहित, जनकल्याण एवं क्षेत्र के विकास के कार्यों को अपने हृदय में रखकर जनता ने मतदान किया था. मुझे खुशी है कि श्रीकरणपुर की स्वाभिमानी जनता ने कांग्रेस की रीति-नीति और विचारधारा पर विश्वास जता कर प्रगति, खुशहाली और अपने सुरक्षित भविष्य को चुना है. इस जनादेश रूपी आशीर्वाद के लिए श्रीकरणपुर की जनता का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं."
  • ADVERTISEMENT

  • 11:05 AM • 09 Jan 2024

    Rajasthan News: सुरेंद्रपाल सिंह टीटी के इ्स्तीफे के बाद सामने आया सीएम भजनलाल का पहला रिएक्शन

    Rajasthan News: करणपुर उपचुनाव हारने के बाद बीजेपी मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद CM भजनलाल शर्मा ने कहा, “करणपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी जी ने जनादेश को सहर्ष स्वीकार करते हुए मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया. आप पुनः करणपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों मे समर्पित रहेंगे.”
  • 10:08 AM • 09 Jan 2024

    Rajasthan News: अजमेर में बनी इन 8 मशीनों से अयोध्या में सिकेंगी रोटियां

    Rajasthan News: 22 जनवरी को अयोध्‍या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. वहां पहुंचने वाले रामभक्तों के लिए अजमेर में बनी 8 चपाती मेकिंग मशीन भी रोटियां सेकेंगी. सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने हरी झंडी दिखाकर इन मशीनों को रवाना किया. एक मशीन एक बार में 1200 चपाती बनाएगी
  • ADVERTISEMENT

  • 09:02 AM • 09 Jan 2024

    Rajasthan News: सुरेंद्रपाल सिंह टीटी ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

    Rajasthan News: करणपुर सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों में बीजेपी के साथ खेला हो गया. कांग्रेस प्रत्याशी रूपेंदर सिंह कुन्रर (Rupendra Singh Kunnar) ने बीजेपी के मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी (Surendra Pal Singh TT) को 11 हजार 261 वोटों से हरा दिया. सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को बीजेपी ने उपचुनाव से पहले ही भजनलाल सरकार में मंत्री बना दिया था लेकिन उनका यह दांव चल नहीं पाया. शपथ लेने के 10 दिन बाद ही सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने अब मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
  • 08:30 AM • 09 Jan 2024

    Sachin Pilot: क्या है सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ प्रभारी बनाने के पीछे की वजह?

    Sachin Pilot: अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री रहते पूरे 5 साल उनका सचिन पायलट के साथ विवाद चलता रहा. आरोप प्रत्यारोप के बीच धरना प्रदर्शन भी हुए. गहलोत सरकार गिरने की भी नौबत आ गई थी. ऐसे में कहा जा रहा है कि अब कांग्रेस आलाकमान किसी ऐसे चेहरे को पीसीसी चीफ बनाना चाहता है जो गहलोत और पायलट दोनों में से किसी भी गुट का ना हो. इसलिए सियासी जानकारों का मानना है कि राजस्थान में गुटबाजी रोकने के लिए ही कांग्रेस ने सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया.
  • 08:30 AM • 09 Jan 2024

    Rajasthan News: नेता प्रतिपक्ष नहीं बनना चाहता कांग्रेस का ये नेता

    Rajasthan News: कांग्रेस नेता और दौसा से विधायक मुरारीलाल मीणा ने नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए मना कर दिया है. वे विधायक रहकर ही जनता की सेवा करना चाहते हैं. साथ ही मुरारी लाल ने कहा कि जो भी नेता प्रतिपक्ष बनेगा वह स्वीकार होगा.
  • 07:43 AM • 09 Jan 2024

    Rajasthan News Live: जल्द हो सकता है नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान

    Rajasthan News Live: राजस्थान में विपक्षी पार्टी कांग्रेस अभी तक नेता प्रतिपक्ष नहीं तय कर पाई है. नेता प्रतिपक्ष को लेकर दौसा से कांग्रेस के विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि अगले 1-2 दिन में इसकी घोषणा हो जाएगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो भी नेता प्रतिपक्ष होगा वो स्वीकार्य होगा.
  • 07:43 AM • 09 Jan 2024

    Leader Of Opposition : नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए कांग्रेस के कई दिग्गज हैं दौड़ में

    Leader Of Opposition : सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाए जाने के बाद यह माना जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान पायलट को ना तो प्रदेशाध्यक्ष बनाएगा और ना ही नेता प्रतिपक्ष. अब कांग्रेस नेता शांति धारीवाल, डॉ. रघु शर्मा और हरीश चौधरी जैसे नाम इस पद की दौड़ में आगे बताए जा रहे हैं.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT