बॉलीवुड बॉयकॉट के ट्रेंड पर जया प्रदा बोलीं- इस ट्रेंड से पैदा हो जाएगा खतरा, अभिनेता नहीं चलाते इंडस्ट्री
Tonk News: अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया प्रदा टोंक जिले के सरोली गांव स्थित एक शिक्षण संस्था के वार्षिकोत्सव में शिरकत करने पहुंची. इस दौरान बॉलीवुड फिल्मों को बायकॉट करने को लेकर राय रखी. उन्होंने कहा कि इस ट्रेंड से फिल्म उद्योग के लिए बड़ा खतरा पैदा हो जाएगा. जया प्रदा ने कहा कि लोगों को […]
ADVERTISEMENT
Tonk News: अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया प्रदा टोंक जिले के सरोली गांव स्थित एक शिक्षण संस्था के वार्षिकोत्सव में शिरकत करने पहुंची. इस दौरान बॉलीवुड फिल्मों को बायकॉट करने को लेकर राय रखी. उन्होंने कहा कि इस ट्रेंड से फिल्म उद्योग के लिए बड़ा खतरा पैदा हो जाएगा.
जया प्रदा ने कहा कि लोगों को फिल्म देखकर ही अपनी राय कायम करनी चाहिए. बिना फिल्म को देखे ही इस तरह का फैसला नहीं लिया जाना चाहिए. जया प्रदा ने कहा कि एक फिल्म अभिनेता या अभिनेत्री अकेले ही फिल्म इंडस्ट्री को नहीं चलाते.
जया प्रदा ने कहा कि पर्दे के पीछे हजारों परिवार इससे जुड़े रहते हैं. ऐसे में किसी भी फिल्म के बायकॉट का फैसला फिल्म उद्योग से जुड़े हर परिवार के लिये घातक सिद्ध हो सकता है. उन्होंने राजस्थान को वीरों की भूमि बताते हुए कहा कि यहां आकर हर बार अलग अनुभूति होती है. प्रदेश में बालिका शिक्षा में हो रहे जबरदस्त बदलाव की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि सामाजिक बदलाव के लिए इस तरह का बदलाव होना बेहद ज़रूरी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT