जालौर: खाना नहीं बनाने पर देवर ने मारा थप्पड़ तो नहर में कूदी भाभी, जानें पूरा मामला
Jalore News: जालौर में एक विवाहिता ने गुस्से में नहर में छलांग लगा दी. गोताखोर विवाहिता को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला है. बताया जा रहा है कि देवर से विवाद होने के बाद उसने पिता को ये बात बताई और नहर में छलांग लगा दी. पुलिस ने […]
ADVERTISEMENT
Jalore News: जालौर में एक विवाहिता ने गुस्से में नहर में छलांग लगा दी. गोताखोर विवाहिता को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला है. बताया जा रहा है कि देवर से विवाद होने के बाद उसने पिता को ये बात बताई और नहर में छलांग लगा दी. पुलिस ने जोधपुर से एसडीआरएफ टीम को बुलाया है.
पुलिस अधिकारी मांगीलाल कुराड़ा ने बताया कि सांचौर पुलिस थाने मे सूचना मिली कि सिद्धेश्वर गांव की सरहद में मुख्य नहर किनारे युवती के चप्पल, पानी की बोतल और फोन पड़ा है. आंशका है कि कोई नहर में गिरा है.
सूचना के बाद पुलिस पहुंची तब तक युवती के पति और पिता पहुंचे चुके थे. स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश जारी है. SDRF की टीम को जोधपुर से बुलाया गया है. नहर मे गिरने वाली मृतका ममता पत्नि गणपतलाल बुनकर धमाणा की निवासी बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
देवर के थप्पड़ से आहत हुई विवाहिता
मृतका के पिता रामलाल ने बताया कि उसकी बेटी ममता की शादी दो वर्ष पूर्व पास के गांव धमाणा में हुई थी. बेटी ममता पढ़ाई में होशियार थी. वो एमए की पढ़ाई कर रही थी. आज दोपहर में उसका फोन आया कि उसका देवर विकास जो कि कक्षा 12वीं में पढ़ रहा है, उसने थप्पड़ मार दिया है. विवाहिता ने बताया था कि देवर के लिए खाना बनाने में देरी हो जाने की वजह से उसकी सास ने गाली व ताने मारने शुरू किये. देवर विकास ने थप्पड़ मार दी.
ADVERTISEMENT
उसके बाद गुस्सा होकर सुसराल से बस में बैठकर सांचौर शहर होते हुए सिद्धेश्वर गांव पहुंची. वहां से एक दुकान से पानी की बोतल लेकर नर्मदा नहर के पास जाकर अपना फोन रखकर चप्पल उतारकर नहर मे कूद गई. उसका पति व पिता नहर तक पहुंचते तब तक नहर में कूद चुकी थी. मृतका के दो भाई की शादी उसके आटे-साटे की है. उसके चलते परिजनों ने फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें: किरोड़ीलाल ने फोटो खिंचवाने से मना किया तो बाहर आकर बिफरे विधायक हुड़ला, देखें
ADVERTISEMENT