जयपुर के आर्टिस्‍ट ने बनाई दुनिया की सबसे छोटी चम्मच, वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज, जानें

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Jaipur news: जयपुर के एक कलाकार ने एक ऐसा चम्‍मच तैयार किया है जो चावल के दाने से भी छोटा है. वह भी लकड़ी से बनाई है. यह कीर्तिमान जयपुर के मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने बनाया है. दुनिया की सबसे छोटी लकड़ी की चम्मच का विश्व कीर्तिमान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है. इस चम्मच की लंबाई मात्र 2 मिलीमीटर है और इसका हैंडल एक बाल के बराबर मोटा है. वहीं गिनीज बुक के अधिकारिक अपने टि्वटर अकाउंट में नवरत्न के द्वारा चम्मच बनाने का एक वीडियो भी साझा किया है, जिसके देखकर हर कोई अचंभित हो जाएगा.

इस चम्मच के आगे का प्याला 0.75 मिलीमीटर है. इसको बनाने में नवरत्न प्रजापति ने मात्र 1 दिन का समय लगाया है. ध्यान से भी देखें तो यह चम्मच नजर नहीं आता है. इसके लिए नवरत्न ने चम्मच को उसके छोटे आकार को दर्शाने के लिए चावल के एक दाने पर रखा है. इससे पहले नवरत्न ने पेंसिल की नोंक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, भगवान गणेश आदि की मूर्ति बनाई थी.

वहीं मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने बताया कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मेरे लिए एक कोहिनूर का हीरा है. इसको प्राप्त करने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरे सिर पर सबसे शानदार मुकुट लग गया है. इससे पहले सबसे छोटी लकड़ी की चम्मच बनाने का रिकॉर्ड 5 देशों अलग-अलग व्यक्तियों के नाम था इसके बाद नवरत्न ने सारे रिकॉर्ड ध्वज कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. बता दें कि इससे पहले नवरत्न ने 2006 में सबसे छोटी लालटेन बनाई थी. इसकी ऊंचाई 2.3 c.m थी. यह भी लिम्का बुक में दर्ज की गई थी. इसके बाद कई मूर्तियों की कलाकारी करके विश्व कीर्तिमान अपने नाम कर चुके हैं.

ADVERTISEMENT

लंबाई महज 2 मिलीमीटर
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR)ने बताया कि आर्टिस्‍ट का नाम नवरतन प्रजापति है और वे राजस्‍थान के जयपुर के रहने वाले हैं. उन्‍होंने अपने हुनर से दुनिया का सबसे छोटा लकड़ी का चम्मच बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. चम्मच की लंबाई महज 2 मिलीमीटर (0.7 इंच) है. बता दें, इससे पहले सबसे छोटा लकड़ी का चम्मच बनाने का विश्व रिकॉर्ड तेलंगाना के एक कलाकार गौरीशंकर गुम्मडीधला ने बनाया था, जिन्होंने साल 2021 में 4.5 मिलीमीटर लंबा लकड़ी का चम्मच तैयार किया था.

नवरत्न के नाम कई रिकॉर्ड

ADVERTISEMENT

  • गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड (2020) – पेंसिल की ग्रेफाइट से गले की चेन (101 कड़ी वाली)
  • इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (2013) – पेंसिल की नोंक पर पटेल की मूर्ति
  • यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड (2010) – मोटरबाइक (चने के पेड़ की डाल से)
  • लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड (2006) – सबसे छोटी लालटेन (लोहे से बनाई, केरोसीन की तीन बूंद से यह 15 सेकंड जलती थी)

यह भी पढ़ें: JLF: साहित्य की महफिल में आज होंगे 56 सेशन, रात को आमेर में दिखेगा राजस्थानी रंग, यहां पढ़िए पूरी डिटेल

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT