राजस्थानः बालोतरा को जिला बनाने की मांग पर अड़े हरीश चौधरी ने सदन में उठा दिया नया मुद्दा, जानें

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan Budget Session 2023: राजस्थान बजट सत्र के दौरान पूर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बालोतरा को जिला बनाने की मांग फिर से उठा दी. उन्होंने कहा कि बालोतरा के जिला बनने के लिए हमें क्या करना होगा? उन्होंने कहा कि जिस विचारधारा में पैदा हुआ हूं उसमें ही खत्म होगा.

उन्होंने कहा कि किसी भी आधार पर बालोतरा को जिला बनाना गलत नहीं हो सकता. बाड़मेर को संभाग बनाया जाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने एक नई मांग भी कर दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में जातिगत जनगणना हुई, वैसी राजस्थान में भी की जाए.

हरीश चौधरी ने कहा कि संसद में पीएम मोदी का अहंकार दिखता है. एक अकेला सब पर भारी बोला जाता है. चौधरी ने कहा कि केंद्र ने हमारा अनुदान कम कर दिया. जो 64 हजार करोड़ रुपए राज्यों के लिए थे, वो कहां गए? ये देश-दुनिया देख रही है. उन्होंने कहा कि संसद ने जो बात राहुल गांधीजी ने खड़े किए वो संख्याबल के आधार पर हटा दिए गए. लेकिन वो सवाल कही से नहीं मिटाए जा सकते. राज्य में उच्च शिक्षा की स्थिति पर बोलते हुए कहा कि आज जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की क्या हालत है. हमने एमबीएम विश्वविद्यालय बना दिया, लेकिन क्या वहां रिसर्च डेवलपमेंट का काम हो रहा है?

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस में फिर मचा घमासान! Pilot ने पूछा सवाल- राजस्थान पर फैसला कब होगा? देखें Video

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT